ट्विटर ‘Intellectuals’ की जगह थी. यहां टीवी न्यूज़ चैनल्स की तरह चिल्लम-चिल्ली नहीं होती थी. यहां लोग कम शब्दों में अपनी बात कहते थे, जो नहीं पसंद आता था, उस पर शांति से अपना विरोध जताते थे.
चलिए अब भारतीयों के ट्विटर पर चलते हैं.
All should Report and mass block Twitter CEO Jack account! #ReportJack#JackApologize #HateMongerJack 👿👿👿 pic.twitter.com/n8STIB06YT
— Udhaya Iyengar (@xlsheet) November 20, 2018
How dare Jack hold that sign. Going to uninstall app. #JackApologize #JackGoBack pic.twitter.com/NupgdyNAXa
— Haroun, 404 page not found. Go home! (@DorkyMcDarkFace) November 20, 2018
@jack Show some commonsense and maturity before u do it. U aren’t illiterate. How this can happen? R u tied up with @INCIndia ? Presence of @BDUTT is enough to prove ur stance and business mindset. Get well soon. @TwitterIndia wake up. #JackApologize #JackMustApologise pic.twitter.com/aJAcVGy8nF
— ಪ್ರಸನ್ನ (Prasanna) (@Prasanna_AT) November 21, 2018
ट्विटर पर मौजूद लगभग सभी भारतीयों के एकाउंट्स पर इस वक़्त जाति युद्ध चल रहा है. इसे युद्ध कहना ही बेहतर होगा क्योंकि जिस तरह की आक्रामक भाषा पढ़े-लिखे भारतीयों के ट्विटर अकाउंट्स से निकल रही है, उसे सुन कर युद्ध का बिगुल बजाया जा सकता है.
चलिए बताते हैं हुआ क्या है

कुछ दिनों पहले ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी भारत के दौरे पर आये थे. इस ट्रिप में उनकी मुलाक़ात देश के PM नरेंद्र मोदी,शाहरुख़ ख़ान जैसे सेलेब्स से भी हुई. साथ ही जैक कुछ गंभीर मुद्दों पर हुई एक बैठक का हिस्सा भी बने.

इस बैठक में खींची गई एक फ़ोटो ने ट्विटर पर भारत में सालों से चले आ रहे जातिगत भेदभाव की आग में घी डालने का काम कर दिया.
फ़ोटो ये थी:

जैक डॉर्सी की ये बैठक बरखा दत्त समेत कुछ महिलाओं से हुई, जिसका मकसद ट्विटर पर उन सभी महिलाओं के एक्सपीरियंस को साझा करते हुए ट्विटर की नई पॉलिसी और उसके काम करने के तरीके को समझना था. इस बैठक में शामिल हुई दलित हितों के लिए काम कर रही एक्टिविस्ट ने जैक डॉर्सी को एक पोस्टर दिया, जिस पर लिखा हुआ था, ‘Smash Brahmanical Patriarchy.’ हिंदी में कहें, तो ब्राह्मणवादी आधिपत्य को ख़त्म करना.

जैसे ही ये तस्वीर ट्विटर पर गयी, दुनिया भर के कई भारतीयों ने इस पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. कुछ ही देर में ट्विटर के सीईओ और उनकी साथी विजया पर भारतीय जाति व्यवस्था को समझे बिना, ऐसा भड़काऊ पोस्टर पकड़ने और उसका समर्थन करने के आरोप लगने लगे.
माफी मांगने के बजाय @TwitterIndia नफरत के दूत #JackDorsey का बचाव कर रहा है?क्या जैक डोरसी प्लेकार्ड पर लिखे शब्दों काअर्थ नहीं जानता था?ट्विटर निष्पक्ष कहाँ रहा?वह भारत की राजनीति में एक पक्षकार की भूमिका निभाने लगा।भारत की मान्य सनातन संस्कृति परआघात करना ट्विटर को महंगा पड़ेगा pic.twitter.com/3MRRNAz21x
— 🚩🇮🇳#गौरीशंकर_सिंह #भारतमाता_की_जय🇮🇳🚩 (@GaurishaarSing1) November 20, 2018
ब्राह्मण विरोधी पोस्टर के साथ ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी #JackDorsey #JackApologize #jackinindia pic.twitter.com/5gE9BvSDJS
— Pawan Pandey (@pawanpjourno) November 21, 2018
Do you realise that this picture has potential of causing communal riots at a time when several States are going to Assembly Elections in India. Even now an apology is not offered. Actually its a fit case for registration of a criminal case for attempt to destablise the nation.
— Sandeep Mittal, I.P.S. (@smittal_ips) November 20, 2018
A day after the picture of Twitter chief executive officer (CEO) Jack Dorsey holding a banner saying ‘smash brahminical patriarchy’ outraged Indians, Union Home Minister Rajnath Singh on Wednesday vowed that a strong action will be initiated
READ: https://t.co/Ub2NaQEO3y pic.twitter.com/pFoSXn3hYw— TIMES NOW (@TimesNow) November 21, 2018
आज भी दोनो तरफ ब्राह्मण ही लड़ रहे हैं कैसे खत्म करोगे ब्राह्मणवाद? पोलित ब्यूरो के टॉप लीडरशिप में 90% ब्राह्मण, बसपा कहने के लिए दलितों की पार्टी हैं वहाँ भी टॉप पर सतीश मिश्रा, ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा टिकट देकर मायावती सीएम बनी.. ना हो पायेगा भाई तुमसे
— Awantika🇮🇳 (@SinghAwantika) November 21, 2018
भारत में आकर भारत में इस तरह का जहर फैलाकर फिर इज्जत के साथ अपने देश वापस लौट जाना यह भारत के लोकतंत्र में ही संभव है जैक डोर्सी ने अगर यही हरकत चीन या किसी इस्लामिक देश में किया होता तो अब तक उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया होता ।@jack pic.twitter.com/orVRDdazsO
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) November 20, 2018
इस फ़ोटो को भ्रह्माणों पर अटैक मान कर/ समझ कर कई हिन्दुओं ने ट्विटर पर JackDorseyApologize का हैशटैग भी चला दिया.
Shameful Dehumanizing #hatespeech of #BrahmanicalPatriachy by @Twitter @jack @vijaya – #Brahmins are the protectors, keepers, pride of Indian land & #Hinduism. My religious sentiments are hurt. Apologize now.
— Kalikananda Nithya (@Kalikanand) November 22, 2018
ट्विटर दो ध्रुवों में बंट गया, एक खेमा जैक और ट्विटर को ब्राह्मणों के ख़िलाफ़ हेट स्पीच का समर्थन करने पर लताड़ने लगा. पहले खेमे के आरोपों के बाद विजया ने ट्विटर की तरफ़ से सफ़ाई देनी शुरू की.

उनका कहना था कि ये तस्वीर प्राइवेट में खींची गयी थी और इस पोस्टर को पकड़ने का अर्थ ये नहीं निकला जाना चाहिए कि ट्विटर या जैक ब्राह्मणों के ख़िलाफ़ हैं. इस पोस्टर को उन्हें एक एक्टिविस्ट ने गिफ़्ट किया था और किसी ने ये फ़ोटो ट्विटर पर डाल दी. माफ़ी मांगते हुए विजया ने भी कहा कि उन्हें ये पोस्टर पकड़ने से पहले भारत की जाति व्यवस्था और इससे जुड़े लोगों के सेंटीमेंट्स को ध्यान में रखना चाहिए था.
हालांकि विजया के ट्वीट्स को ट्विटर की सफ़ाई या किसी तरह का औपचारिक स्टेटमेंट नहीं माना जाएगा, ऐसा भी कहा गया.
It is not a statement from Twitter or our CEO, but a tangible reflection of our company’s efforts to see, hear, and understand all sides of important public conversations that happen on our service around the world.
— Twitter India (@TwitterIndia) November 19, 2018
विजया के ट्वीट्स के बाद ट्विटर का दूसरा खेमा भी एक्टिव हो गया, जो इस तरह उनके माफ़ी मांगने को ग़लत कह रहा था. इस खेमे के हिसाब से पितृसत्ता और ब्राह्मणवाद भारतीय सामाजिक व्यवस्था के सबसे बड़े चिंतनीय विषय हैं और इन पर ट्विटर जैसे प्लैटफ़ॉर्म को स्टैंड लेना चाहिए, न कि लोगों के आक्रोश के आगे झुकना चाहिए.
ट्विटर सीईओ द्वारा एक प्लेकार्ड थामने के बाद बवाल मचाने की कोशिश की गयी.सनद रहे कि ब्राह्मणवाद सामंती मनोरोग है जो किसी को हो सकता है.ब्राह्मणवादी-मनुवाद रूपी रोग का शिकार होने के लिए सिर्फ ब्राह्मण होना ज़रूरी नहीं है.समझिये और रोग मुक्त होइए.
— Manoj K Jha (@manojkjhadu) November 21, 2018
@Prateeksha19 this article was much needed to clear the controversy around it, still many would disagree who are in pseudo pride of being the dominant caste.. Great job 👌👌 https://t.co/aVxE3DSTOd via @oddnaari
— Himanshu (@himanshuojha11) November 21, 2018
Recently we hosted a closed door discussion with a group of women journalists and change makers from India to better understand their experience using Twitter. One of the participants, a Dalit activist, shared her personal experiences and gifted a poster to Jack. https://t.co/96gd3XmFgK
— Twitter India (@TwitterIndia) November 19, 2018
इस पूरे मामले में बरखा दत्त ने अपने ट्विटर पर काफ़ी कुछ लिखा है. बरखा ने पहला आरोप ट्विटर इंडिया पर लगाते हुए कहा है कि वो फ़ोटो किसी और ने नहीं बल्कि ख़ुद ट्विटर के Representatives ने ली थी. उन्होंने इस पूरे मुद्दे को ढंग से हैंडल न करने पर ट्विटर इंडिया को लताड़ा है. आप यहां बरखा के ट्वीट्स पढ़ सकते हैं.
What angers me is lies by @Twitter : @vijaya apologised & cried for being tone deaf on caste bias; in public her apology exact opposite. She says photo private. Photo taken & mailed to us by Twitter. Twitter fails to brief @jack; then transfers blame to women invited. SHOCKING
— barkha dutt (@BDUTT) November 20, 2018
Watching how poorly @TwitterIndia has handled its meeting with a group of women journalists & more so, because it has been so dishonest about it, I am taking the unusual step of sharing some details about what happened from my perspective, at the meeting w/ @jack @vijaya
— barkha dutt (@BDUTT) November 20, 2018
Upper Caste bias & sexism not separate for millions of Dalit women. That is Brahminical Patriarchy for them. Yet I would not have posed with @jack holding poster. He chose to hold it himself. Photo was mailed by Twitter Staff. @vijaya said one thing in private, another in public
— barkha dutt (@BDUTT) November 20, 2018
इस पूरे वाकये को समझने की कोशिश करते हुए अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस पर ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी की सफ़ाई/ बयान कहां हैं, तो आपके बता दें कि जैक को अभी तक इस बवाल की हवा भी नहीं लगी है. भारत की ट्रिप के बाद जैक विपासना के लिए म्यांमार चले गये थे. विपासना एक तरह की बुद्धिस्ट मैडिटेशन तकनीक है, जिसमें व्यक्ति कुछ समय के लिए एकांत में, बिना बोले, समाज से दूर ख़ुद को नियंत्रित करना सीखता है. यानी जैक ने अनजाने में जिस घमासान की शुरुआत की, उसका उन्हें रत्ती भर भी आईडिया नहीं है.