चुनाव चल रहे हैं… लोग वोट डाल रहे हैं, नेता कैंपेन कर रहे हैं… सब ठीक-ठाक ही चल रहा है, लेकिन बीच-बीच में तड़का लगाने के लिए कुछ न कुछ होता रहता है.
बीजेपी से कांग्रेस के खेमे में गए MP उदित राज ने एक बेहद शर्मनाक बयान देते हुए सबको हैरान कर कर दिया.
एक चुनावी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उदित राज ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर शर्मनाक टिप्पणी करते हुए कहा:
श्री रामनाथ कोविंद 20 मई 2014 को बायोडाटा लेकर मेरे यहां आये कि मैं उनकी सिफ़ारिश पार्टी में कर दूं, कुछ उनको पद-प्रतिष्ठा मिल जाए. तो मैंने कोशिश भी की, ख़ैर उसके बाद वो गवर्नर भी बने और फिर राष्ट्रपति बने. तो भारतीय जनता पार्टी में गूंगा और बहरा दलित हो, तो किसी भी पोज़ीशन तक पहुंच सकता है. पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बनाया था और अब एक राष्ट्रपति बना दिया है. अगर मैं गूंगा-बहरा होता, तो हो सकता है कि समय आने पर या मजबूरी इनकी होती तो कभी प्रधानमंत्री भी बना देते. इनको दलित लीडर है, इन्हें दलित वोट चाहिए.
-उदित राज
Congress Leader Udit Raj insults President Kovind, calls him ‘deaf and dumb’ | #May23WithTimesNow pic.twitter.com/5EI0QLDWUg
— TIMES NOW (@TimesNow) April 30, 2019
उदित राज ने हाल ही में बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस जॉइन की, इसकी वजह सीट न मिलना था. उदित राज के हिसाब से वो एंटी-दलित बीजेपी को हारने के लिए काम करेंगे लेकिन उन्होंने जो राष्ट्रपति के लिए कहा, वो कहीं से भी सम्मानजनक नहीं था.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़