5 लाख तक की आय वाले एम्प्लाइज़ को टैक्स से मुक्ति दे कर पियूष गोयल ने कई जवां चेहरों का ग्लो बढ़ा दिया. साल के आख़िर में एक ही दिन में इनकम टैक्स का सार समझने वाली जनता ‘इनकम टैक्स में छूट’ सुन कर थोड़ी बौखला सी गयी.
उनमें हम भी थे. ख़ुश तो हो गए थे कि कुछ तो कम हो रहा है, लेकिन ‘Layman Language’ में समझाने वाला कोई ज्ञानी चाहिए था.
फ़ाइनेंस वाले पंडित को पकड़ा और तमीज़ से थोड़ी बातें समझी:
1. जिनकी इनकम 5 लाख तक है, वो ख़ुश हो लें, उनको टैक्स नहीं देना. लेकिन जिनकी इससे ज़्यादा है, उनके लिए टैक्स के नियम वही रहेंगे.
2. स्टैंडर्ड डिडक्शन, जो कि पहले 40 हज़ार था, उसे बढ़ा कर 50 हज़ार कर दिया है.
3. नया घर बनवा रहे हैं, तो इसमें भी छूट मिलेगी
अब ऑफ़िस में बजट में टैक्स की रियायत का हल्ला मचाता हुआ जो भी घूम रहा है, उसे ये पर्चा पकड़ा देना, शांत बैठ जाएगा.