उत्तर-पूर्वी राज्यों में हो रहे नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध धीरे-धीरे देशभर में फैलने लगा है. दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र भी इस बिल का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आये. विरोध के पहले ही दिन छात्रों को पुलिस के आंसू गैस के गोलों का शिकार होना पड़ा. कैंपस में पुलिस बल ने गोलियां चलाईं और छात्रों के साथ बर्बरता की.
15 दिसंबर को जामिया में क्या हुआ?

पुलिस ने क्या कहा?
पत्रकारों के साथ बर्बरता
मैं यहां बीबीसी के लिए कवर करने आई थी. उन्होंने(पुलिस) ने मेरा फ़ोन ले लिया और तोड़ दिया. एक पुरुष पुलिसकर्मी ने मेरे बाल खींचे. उन्होंने मुझे बेटन से मारा और जब मैंने फ़ोन मांगा तो उन्होंने गालियां दी. मैं यहां मज़े के लिए नहीं आई थी, कवरेज करने आई थी.
Bushra Sheikh, Journalist: I came here for BBC’s coverage, they (police) took away my phone,broke it.A male police personnel pulled my hair.They hit me with a baton&when I asked them for my phone they hurled abuses at me.I didn’t come here for fun,I came here for coverage https://t.co/x7GpU6flfd pic.twitter.com/pB8ph94WW9
— ANI (@ANI) December 15, 2019
छात्रों ने क्या कहा?

जामिया की वीसी ने ये कहा
जामिया के छात्रों ने आज का विरोध प्रदर्शन नहीं बुलाया था. मुझे बताया गया है कि विरोध प्रदर्शन करते हुए जुल्लेना तक जाने का बुलावा जामिया के आस-पास के मोहल्लों के लोगों ने दिया. वे पुलिस से भिड़े और यूविर्सिटी का गेट तोड़कर अंदर घुसे.
Najma Akhtar, vice chancellor of Jamia Millia Islamia: Students of Jamia didn’t give call for today’s protest. I’ve been told that a call was given from colonies nearby Jamia to march towards Jullena. They clashed with police&got inside campus after breaking gate of University. pic.twitter.com/6CDd4sgzaO
— ANI (@ANI) December 15, 2019
ANI के अन्य ट्वीट के मुताबिक़ वीसी ने कहा,
पुलिस विरोध प्रदर्शन करने वालों और लाइब्रेरी में बैठे छात्रों के बीच अंतर नहीं कर पाई. बहुत से छात्रों और स्टाफ़ को चोटें आईं. इतना हंगामा हुआ कि पुलिस ने परमिशन नहीं लिया. मैं शांति और छात्रों की सुरक्षा की उम्मीद करती हूं.
Najma Akhtar, VC of Jamia Millia Islamia: Police couldn’t differentiate between the protesters and students sitting in the library. Many students and staff were injured. There was so much ruckus that Police couldn’t take permission. I hope for peace and safety of our students. https://t.co/ffAJ5E3D1w
— ANI (@ANI) December 15, 2019
एएमयू में क्या हुआ
दोनों ही विश्वविद्यालयों को 5 जनवरी 2020 तक बंद कर दिया गया है. छात्र हॉस्टल खाली करके अपने घरों को जा रहे हैं.
देशभर के विश्वविद्यालय और छात्रों ने दिया जामिया और एएमयू को समर्थन
Just Now!
— Azhar Shaheen (@AzharShaheen10) December 15, 2019
Hundreds of students from @officialmanuu Hyderabad have taken to the streets to protest against the brutuall attack on #JMI students by #DelhiPolice . pic.twitter.com/OmE0yqOacA
आईआईआटी मुंबई के छात्रों ने भी जामिया और एएमयू के छात्रों को समर्थन दिया
IIT- Bombay in Solidarity with #JamiaMilia students. #JamiaProtest pic.twitter.com/pz5M7Jxel5
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 15, 2019
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने तिरंगे के साथ नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध किया और जामिया और एएमयू के छात्रों को समर्थन दिया
Banaras Hindu University students protesting against Citizenship (Amendment) Act 2019 & nationwide NRC #RejectCAB #BHU
— Tarique Anwer (@tanwer_m) December 14, 2019
pic.twitter.com/UPyJFfruH2
केरल में भी छात्रों ने पुलिस बर्बरता और नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध किया
Massive marches are happening across Kerala even at this hour protesting against CAB and police brutalities
— Srivatsa (@srivatsayb) December 15, 2019
Truly, a revolution has begun in every nook and corner of our country..pic.twitter.com/PkVaFK1sLl
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जामिया और अलीगढ़ में हुए अत्याचार का विरोध करते हुए TISS मुंबई के छात्रों ने सोमवार को सभी कक्षाएं बॉयकॉट करने का निर्णिय लिया है.