What is Indian Flag Code: 15 अगस्त 2022 को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. वहीं, इस बीच प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी शुरू किया गया है. साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि वो भी इस अभियान में हिस्से लें. इस अभियान के तहत 13-15 अगस्त के बीच 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए देशवासियों से अपील भी की गई है.
आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं भारत के फ़्लैग कोड (What is Indian Flag Code) के बारे में.
क्या है भारत का फ्लैग कोड?
What is Indian Flag Code in Hindi: भारतीय ध्वज संहिता यानी इंडियन फ़्लैग कोड राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन के लिए सभी क़ानूनों, परंपराओं, चलन और निर्देशों को एक साथ लाता है. साथ ही ये निजी, सार्वजनिक और सरकारी संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन को नियंत्रित करता है.
राष्ट्रीय ध्वज को बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया जा सकता है?
What is Indian Flag Code in Hindi: भारतीय झंडा संहिता 2002 के अनुसार, राष्ट्रीय झंडा हाथ से कता हुआ होना चाहिए. इसमें ऊनी, सूती, सिल्क और खादी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. हालांकि, नए नियम के अनुसार, अब पॉलिस्टर और मशीन के झंडों को भी मंजूरी (New Rules of Flag Hoisting in India in Hindi) मिल गयी है.
तिरंगा कब फहराया जा सकता है?
Flag Code 2002 के अनुसार, तिरंगा केवल दिन में ही फहराया जा सकता था और शाम होते ही उतारने की बात थी. लेकिन, इसमें किए गए संशोधन के अनुसार, अब रात में भी तिरंगा फहराया जा सकता है. भारतीय झंडा संहिता 2002 में ये संशोधन 20 जुलाई 2022 किया गया है.
कौन अपनी गाड़ियों पर लगा सकता है तिरंगा?
कई लोग अपनी गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर घूमते हैं. ये बात जान लें कि ऐसा करने से सजा भी हो सकती है. इसके लिए भारत के फ्लैग कोड में अलग से नियम हैं. भारतीय झंडा संहिता 2002 के अनुसार, कुछ विशेष लोग ही अपनी गाड़ी पर झंडा लगा सकते हैं.
राष्ट्रीय ध्वज का आकार
Flag Code in Hindi: राष्ट्रीय ध्वज का आकार आयातकार होगा. वहीं, राष्ट्रीय ध्यज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए. वहीं, झंडे का मानक आकार निम्नलिखित होना चाहिए :
भारत के फ़्लैग कोड के अनुसार, तिरंगा फहराने से पहले इन बातों का पालन ज़रूर करें
1. तिरंगे पर कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए.
Flag Code in Hindi: झंडा फहराने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें हमने आपको बता दी हैं, अगर आप इस विषय में और अधिक विस्तार स जानना चाहते हैं, तो इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं.