What is Perfume Bomb: जम्मू-कश्मीर में पहली बार पुलिस को एक अनोखा बम मिला है. ये उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी से मिला जिसने 13 दिन पहले नरवाल में हुए बम धमाकों में इसका इस्तेमाल किया था.

narwhal bomb attack
thgim

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अब नए तरह के बॉम्ब इस्तेमाल करने लगे हैं. वो आम IED की जगह परफ़्यूम बॉम्ब का प्रयोग करने लगे हैं. नरवाल और कटरा में जो बम धमाके हुए थे वो इसी बम की मदद से किए गए थे. 

ये भी पढ़ें: सीमा देवी: लोगों ने उड़ाए मजाक, ताने कसे, ऐसी है जम्मू की पहली महिला ई-रिक्शा ड्राइवर की कहानी

क्या होता है परफ़्यूम बॉम्ब

perfume bomb
englishtribuneimages

जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इस बात का ख़ुलासा किया. उन्होंने ब्लास्ट में शामिल एक आतंकी आरिफ को गिरफ़्तार किया. उसके पास से एक और ऐसा बम मिला. डीजीपी ने बताया कि परफ़्यूम बॉम्ब दिखने में सामान्य परफ़्यूम की बोतल की तरह दिखता है. 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: मजदूर पिता के 3 बच्चे एक साथ बने PCS ऑफ़िसर, एक क़िताब से तीनों करते थे पढ़ाई

narwhal bomb attack
wionews

इसके अंदर IED भरा रहता है. जैसे ही कोई इसे दबाता है या फिर खोलने की कोशिश करता है तो विस्फोट हो जाता है. इसका ट्रिगर भी ख़ास तरह का होता है. इस प्रकार का बम पहली बार देखने को मिला है और इसकी जांच एक स्पेशल टीम कर रही है. 

लश्कर-ए-तैयबा का है हाथ

narwhal bomb attack
amarujala

जिस आतंकवादी को पकड़ा गया है वो लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखता है. हैरानी की बात ये है कि वो एक सरकारी स्कूल में बतौर टीचर काम करता था. आरिफ शादीशुदा है और वो रिहायशी इलाके में रहता था. उसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं.

narwhal bomb attack
englishtribuneimages

बताया जा रहा है कि उसे पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से IED सरहद पार भेजी गई थी. इसकी मदद से आरिफ़ ने 21 जनवरी को नरवाल में दो धमाके किए. इन धमाकों में 9 लोग घायल हो गए थे. पुलिस का आरोप है कि कटरा में वैष्णो देवी जा रही बस के विस्फ़ोट में भी इसी का हाथ था. फ़िलहाल पुलिस आरिफ़ को रिमांड में रख उससे पूछताछ कर रही है.