अगर तुम किसी कंपनी के फ़ाउंडर बन जाओ और करोड़ों रुपए बैंक खाते में आ जाएं, तो तुम क्या करोगे? बड़ा सा घर, महंगी और अति महंगी गाड़ियां. यही न?
WhatsApp के फ़ाउंडर, Jan Koum के शौक़ भी ग़ज़ब हैं. Jan को Porsche का शौक़ है. उनके पास Porsche का बेजोड़ कलेक्शन भी है. इस कलेक्शन में से उन्हें 10 गाड़ियां बेचनी पड़ रही हैं, क्योंकि Jan के पास उन्हें इस्तेमाल करने का वक़्त नहीं है.
Jan इन 10 गाड़ियां को, 8 मार्च 2019 को फ़्लोरिडा में Gooding & Company के सालाना Amelia Island Auctio में बेचने वाले हैं. Jan कहते हैं,
इन Porsche में से कुछ दुनिया की बेहतरीन गाड़ियों में से एक हैं. अगर मेरे पास असीम टाइम और गैराज में असीम जगह होती, तो मैं इन्हें कभी नहीं बेचता.
गाड़ियों की कुछ झलकियां:
1. 1992 Porsche 964 Carrera RS
2. 1993 Porsche 964 Carrera RS 3.8
3. 1995 Porsche 993 Carrera RS 3.8
4. 2008 Porsche 997 GT3 RS 3.6
5. 2010 Porsche 997 GT3 RS 3.8
6. 2011 Porsche 997 GT3 RS 4.0
7. 2011 Porsche 997 GT2 RS
8. 2015 Porsche 918 Spyder Weissach
9. 2016 Porsche Cayman GT4
10. 2016 Porsche 911 R
तस्वीरें देखकर तो मन हो ही रहा है कि काश WhatsApp जैसे किसी App के मालिक हम भी होते.