शुक्रवार रात को भारत में कई यूज़र्स ने देखा कि उनका WhatsApp ठीक से काम नहीं कर रहा है. उनके मैसेज(Message) डिलीवर नहीं हो रहे और न ही उन्हें किसी के Message मिल रहे हैं. सोशल मीडिया साइट्स, फ़ेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) को एक्सेस करने में लोगों को परेशानियां हुईं.

हारकर सभी ट्विटर पर पहुंचे, ये पता लगाने के लिए कि आख़िर माजरा क्या है? ट्विटर पर जाकर पता चला कि दुनिया में बहुत सारे लोगों का WhatsApp, Instagram काम नहीं कर रहा था. बहुत से लोगों ने ये एप्स (Apps) अनइंस्टॉल(Uninstall) करके दोबारा इंस्टॉल(Install) किए.

हारकर सभी ट्विटर पर पहुंचे, ये पता लगाने के लिए कि आख़िर माजरा क्या है? ट्विटर पर जाकर पता चला कि दुनिया में बहुत सारे लोगों का WhatsApp, Instagram काम नहीं कर रहा था. बहुत से लोगों ने ये ऐप्स (Apps) अनइंस्टॉल(Uninstall) करके दोबारा इंस्टॉल(Install) किए.

मौक़े पर चौका मारते हुए Signal ने ये ट्वीट किया और सभी यूज़र्स से कहा कि Signal उनका स्वागत करता है

ट्विटर पर जाकर यूज़र्स ने भर-भर कर Memes डाले- 

WhatsApp डाउन होने की वजह तो आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गई है. WhatsApp ने App के सही से काम करने की सूचना ट्वीट के ज़रिए दी. 

Instagram ने भी सर्विसेज़ रिस्टोर होने की सूचना दी.

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़ेसबुक (Facebook) की कुछ सर्विसेज़ को यूज़र्स यूज़ नहीं कर पा रहे थे जिसे बाद में रिज़ॉल्व (Resolve) कर लिया गया. फ़ेसबुक (Facebook) द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक स्टेटमेंट में ये कहा गया.