जब कभी भी देश मुसीबत में होता है फ़रिश्ते बनकर भारतीय सेना के जवान हमारी रक्षा करते हैं. बाढ़ हो या भूकंप अपनी जान पर खेलकर ये जवान हमें हर मुसीबत से बचाकर ले जाते हैं. इसीलिए भारतीय सेना का हर एक जवान देश के करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इन सैनिकों के अदम्य साहस के कारण ही आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं.

ndtv

सेना के जवानों के साहस का एक ऐसा ही नज़ारा उत्तराखंड के एक गांव में भी देखने को मिला. दरअसल, पिछले हफ़्ते उत्तराखंड के चमोली ज़िले के मलारी इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते इस गांव तक पहुंचने वाला पुल बह गया. जिसकी वजह से इस गांव के लोग जहां के तहां फ़ंस गए. ऐसे हालात में इन लोगों को सुरक्षित इनके घरों तक पहुंचाने के लिए किसी करिश्मे की ही उम्मीद थी.

thebetterindia

दरअसल, इस पुल के बह जाने से इस गांव के 40 परिवार वहां फंस गए. ऐसे में भारतीय सेना की फ़ील्ड इंजीनियर कंपनी इस जगह पर पहुंची. इन जवानों ने बिना किसी डर के उफ़ान मारती इस नदी के ऊपर एक फ़ुटब्रिज बना डाला. सबसे बड़ी बात ये है कि इस पुल को बनाने में इन जवानों को सिर्फ़ 36 घंटे का समय लगा.

thebetterindia

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सेना के जवानों ने कम समय में इस तरह के पुल का पुनर्निर्माण करने में मदद की हो. मुंबई में एल्फ़िंस्टन पुल त्रासदी को हम कैसे भूल सकते हैं. केदारनाथ हादसे के वक़्त भी सेना के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर हज़ारों लोगों की जान बचाई थी. तब भी जवानों ने कम समय में कई ऐसे पुल बनाये थे.

samvada

चाहे सीमा पर कोई मुसीबत हो या फिर कोई प्राकृतिक आपदा भारतीय सेना हमेशा हमारी सेवा के लिए हाज़िर रहती है. इसीलिए देश के हर नागरिक का भी कर्तव्य बनता है कि वो भी इन वीर जवानों की मदद के लिए आगे आएं. 

जैसे लद्दाख के सोनम वांगचुक ने सियाचिन में तैनात सेना के सैनिकों के लिए Eco-Friendly मिट्टी के गर्म सोलर झोपड़ियां बनाई हैं.