कहने को हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, पर आज भी कई लोग लड़के और लड़की में भेदभाव करते हैं. दुनिया में बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो सोचते हैं कि ये लड़कियां कई तरह के काम नहीं कर सकती. इसी मुद्दे को लेकर ज़्यादा दूर जाने की ज़रूरत नहीं है. ताज़ा क़िस्सा एक महिला पायलट हना ख़ान का है.

dnaindia

महिला पायलट ने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वाकया शेयर किया है. इसमें उन्होंने 15 नवंबर की फ़्लाइट का ज़िक्र किया. हना ख़ान पोस्ट द्वारा बताती हैं कि वो 15 नवंबर को दिल्ली-गया-दिल्ली फ़्लाइट में ड्यूटी कर रही थीं. तभी प्लेन में एक बुज़ुर्ग महिला आती हैं, जिन्हें कॉकपिट देखने का बड़ा मन था. उनकी ये इच्छा पूरी भी हुई और वो कॉकपिट देखने गईं.  

कॉकपिट पहुंचते ही उनकी नज़र हना पर पड़ी. महिला पॉयलट को देख कर हैरान होते हुए वो हरियाणवी में कहती हैं कि ‘ओए यहां तो छोरी बैठी है.’ महिला के मुंह से ये लाइन सुनकर हना भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई. हना कहती हैं कि ये उस समय की बात है कि वो दिल्ली वापस लौट रही थीं. महिला पॉयलट के पोस्ट पर अब तक 15 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और री-ट्वीट्स आ चुके हैं. 

सोशल मीडिया ने भी कुछ इस तरह रिएक्ट किया है.  

बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.