बीते रविवार को ड्रग्स कन्ट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने दो कोरोनावायरस वैक्सीन(Bharat Biotech की Covaxin और AstraZeneca और Oxford University की Covisheild) को अप्रूवल दे दिया. सेन्ट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कन्ट्रोल ऑर्गनाइज़ेशन की कोविड-19 Subject Expert Committee (SEC) के रेकमेंडेशन्स के आधार पर ये अप्रूवल दिया गया.
कब मिलेगा कोविड-19 वैक्सीन?
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन ट्रायल्स अपने अंतिम स्टेज पर है. बहुत सारे वैक्सीन का फ़ेज़ 3 ट्रायल चल रहा है. रेगुलेटरी क्लियरेंस मिलने के बाद सरकार वैक्सीन लॉन्च करेगी.
सबसे पहले किसे मिलेगा कोविड-19 वैक्सीन ?
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स और फ़्रन्टलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार इस सेक्शन को भी कई सब सेक्शन(चाइल्ड सर्विस वर्कर, नर्स, अफ़सर, पैरामेडिक) में बांटा गया है. इसके बाद 50 से ज़्यादा की उम्र के लोगों और Comorbidities (एक या अधिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों) और इसके बाद बाक़ी जनता को दिया जाएगा.
In 1st phase of #COVID19Vaccination free #vaccine shall be provided across the nation to most prioritised beneficiaries that incl 1 crore healthcare & 2 crore frontline workers
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 2, 2021
Details of how further 27 cr priority beneficiaries are to be vaccinated until July are being finalised pic.twitter.com/K7NrzGrgk3
वैक्सीन के लिए कैसे होगा रेजिस्ट्रेशन?
The Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने Co-Win (Covid Vaccine Intelligence Work) नामक एक एप्लीकेशन की घोषणा की थी. ये ऐप अभी फ़ंशनल नहीं है और अगर आपने ऐसा कोई ऐप डाउनलोड कर लिया है तो उसमें अपना पर्सनल डेटा न दें. ये ऐप अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. इसमें हेल्थकेयर वर्कर्स का डेटा है जिन्हें पहले वैक्सीन दी जाएगी.
कौन लगाएगा वैक्सीन?
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीनेशन टीम में 5 सदस्य होंगे:
कहां और कैसे मिलेगी वैक्सीन?
कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रक्रिया, चुनाव प्रक्रिया के जैसी ही होगी, कहती है India Today की रिपोर्ट. रजिस्टर्ड बेनिफ़िश्यरी के नंबर्स और प्रायोरिटी के अनुसार वैक्सीनेशन सेशन प्लान किया जाएगा.
वैक्सीन की कितने डोज़ लेने होंगे?
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन शेड्यूल पूरा करने के लिए 28 दिन के अंतराल पर 2 वैक्सीन लेना होगा.
एंटिबॉडिज़ कब विकसित होंगे?
एंटिबॉडिज़ के प्रोटेक्टिव लेवल कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज़ लेने के 2 हफ़्ते में विकसित हो जाएंगे.
क्या वैक्सीन लेना अनिवार्य है?
वैक्सीन आप अपनी इच्छानुसार ले सकते हैं. ग़ौरतलब है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड-19 का पूरा वैक्सीन शेड्यूल लेने की हिदायत दी है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 वैक्सीन लेने की सलाह दी गई है.