भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेक्नोलॉजी प्रेम के बारे में हम सब जानते हैं. बात चाहें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की हो या उनके फ़ेवरेट सेल्फ़ी मूमेंट्स की. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे पीएम मोदी कौन सा फ़ोन इस्तेमाल करते हैं?

आपमें से कई तुरंत iPhone का नाम लेंगे. उन्हें अक्सर सेल्फ़ी के वक़्त iPhone पकड़े देखा भी गया है. मगर आपने शायद ही गौर किया हो कि पीएम हमेशा अलग-अलग फ़ोन लेकर चलते हैं. उन्हें ज्यादातर iPhone के अलग-अलग मॉडल का इस्तेमाल करते देखा जाता है.
ये भी पढ़ें: जानिये भारत में किन परिस्थितियों में और किसको मिलता है अलग-अलग तरह का सिक्योरिटी कवर
तो क्या पीएम मोदी iPhone यूज़ करते हैं?

आपको जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी iPhone या इस तरह के किसी दूसरे स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ऐसा उनकी सुरक्षा और उनके एक वैश्विक नेता होने के नाते किया गया है.इसके अलावा, उनका फ़ोन कुछ विशेष सॉफ़्टवेयर से लैस होता है. पीएम लोगों के बीच केवल सेल्फ़ी लेने के लिए ही फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं. बाकी, उनके सोशल मीडिया को संभालने के लिए तो पूरी टीम ही होती है.
बिना फ़ोन के पीएम कैसे करते हैं दूसरों से बात?
ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी के पास फ़ोन ही नहीं है. फ़ोन तो है, लेकिन स्पेशली डिज़ाइन फ़ोन. दरअसल, पीएम सैटेलाइट या RAX (रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके जैसे वीआईपी के लिए ख़ास तौर पर डिज़ाइन किए गए हैं.

