Biswanath Patnaik: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर है. इसके दर्शन करने को दुनिया भर के लोग हर साल इंडिया आते हैं. अब ऐसा ही एक भव्य मंदिर यूके यानी इंग्लैंड में भी बनने वाला है. इसके लिए एक भारतीय बिज़नेसमैन ने दिल खोलकर चंदा देने की घोषणा की है. 

UK First Jagannath Temple
India

लंदन में बनने वाले इस मंदिर के लिए वो एक या दो नहीं पूरे 250 करोड़ रुपये दान करने वाले हैं. इंग्लैंड में रजिस्टर्ड लंदन की संस्था श्री जगन्नाथ सोसायटी (Shree Jagannatha Society) ने इस बात की जानकारी लोगों के साथ ट्विटर पर शेयर की है. 

15 एकड़ भूमि में बनेगा मंदिर

बताया जा रहा है कि ये विदेश में भगवान जगन्नाथ का सबसे बड़ा मंदिर होगा. इसे बनाने के लिए वहां की सरकार से ज़मीन और कंस्ट्रक्शन की प्लानिंग पर बातचीत फ़ाइनल स्टेज में है. इस मंदिर को 15 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा. रविवार को लंदन में आयोजित पहले श्री जगन्नाथ सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ मंदिर की ये 18 तस्वीरें हैं बेहद दुर्लभ, इनमें क़ैद है 100 साल से भी पुराना इतिहास

इसी कार्यक्रम के दौरान भारतीय बिज़नेसमैन बिश्वनाथ पटनायक ने मंदिर निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की. उन्होंने अन्य लोगों से भी इस नेक कार्य में सहयोग करने की अपील की. इस घोषणा के बाद से ही लोग ये जानने को बेताब हैं कि ये दानी बिज़नेसमैन है कौन.

कौन हैं बिश्वनाथ पटनायक (Who Is Biswanath Patnaik)?

Who Is Biswanath Patnaik
THE TOP

बिश्वनाथ पटनायक ओडिशा के रहने वाले मशहूर बिज़नेसमैन हैं. वो फ़िननेस्ट ग्रुप ऑफ़ कंपनीज (FinNest Group) के संस्थापक और चेयरमैन हैं. इनकी कंपनी इक्विटी निवेश फ़र्म है जो नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs), हाइड्रोजन लोकोमोटिव, नवीन प्रौद्योगिकी और फ़िनटेक में दुनिया भर में निवेश करती है. 

Biswanath Patnaik
Hindustan

बिश्वनाथ पटनायक ने उत्कल विश्वविद्यालय से एमबीए और एलएलबी की डिग्री ली है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बैंक में नौकरी करनी शुरू की. इसके बाद उन्होंने 2009 में बिज़नेस की दुनिया में कदम रखा. वो हेल्थकेयर, फ़िनटेक और रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर दुबई में गोल्ड रिफ़ाइनरी और बुलियन ट्रेडिंग के उस्ताद माने जाते हैं.

ओडिशा में भी करेंगे भारी निवेश

Who Is Biswanath Patnaik
Twitter

एक रिपोर्ट के मुताबिक वो ओडिशा में ईवी-हाइड्रोजन ट्रक और वाणिज्यिक भारी वाहन निर्माण संयंत्र में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं. बिश्वनाथ पटनायक बहुत ही धार्मिक इंसान हैं और भगवान जगन्नाथ में बहुत आस्था रखते हैं. विदेश में भी भगवान जगन्नाथ का मंदिर हो इस इरादे से उन्होंने इस मंदिर के लिए दान किया है. Forbes मैगजीन के कवर पर भी इनकी तस्वीर छप चुकी है. ये भारतीय सामाजिक संस्थाओं सहित UNESCO को भी दान करते रहते हैं.