नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार कल राष्ट्रपति भवन से प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने PM मोदी और 57 अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई.
कौन हैं प्रताप सारंगी?
तस्वीरें ही काफ़ी हैं सारंगी के बारे में बताने के लिए. India Today की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के नीलगिरी विधानसभा सीट से दो बार(2004 और 2009) एमएलए रह चुके हैं सारंगी. इस बार सारंगी बालासोर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और बीजेडी के एमपी रबींद्र कुमार जेना को हराया.
‘ओडिशा का मोदी’
सोशल मीडिया पर सारंगी की ये तस्वीर काफ़ी वायरल हुई. अपने बांस के मकान से वे सिर्फ़ एक झोला पैक करके संसद जाने को तैयार हुए. लोगों ने उन्हें ओडिशा का मोदी कहा.
साईकिल पर घूमते हैं गांव
एमएलए होने के बावजूद सारंगी साईकिल से ही गांव-गांव घूमते थे. सादे जीवन के लिए वे लोगों के बीच काफ़ी मशहूर हैं.
‘एकल विद्यालय’ की स्थापना की
सारंगी ख़ुद को मोदी का सैनिक कहते हैं. उन्हें लोग प्यार से ‘नाना’ कहते हैं और बड़े भाई की तरह मानते हैं. ओडिशा में वे बजरंग दल के स्टेट लीडर थे. उन्होंने कई ‘एकल विद्यालय'(गांव के स्कूल जिसमें सिर्फ़ एक शिक्षक होता है) की शुरुआत की. ऐसे शिक्षकों को पगार भी गांववाले पैसा इकट्ठा करके देते हैं.
2009 में निर्दलीय चुनाव लड़ा
आरएसएस प्रचारक सारंगी 2009 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय खड़े हुए. बीजेपी की तरफ़ से टिकट मिलने के बावजूद उन्होंने ऐसा किया. India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बीजेपी से रिश्ते नहीं बिगड़े थे बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र के दौरान उनका टिकट खो गया था. नॉमिनेशन की डेडलाइन नज़दीक थी इसीलिए उन्होंने निर्दलीय ही नॉमिनेशन फ़ाइल किया.
सारंगी के लिए सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बधाईयों का तांतां लगा दिया-
Democracy in ” Danger” They said.
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) May 30, 2019
This pic is biggest slap on their face. pic.twitter.com/FJ9ibu1QLR
Pratap Chandra Sarangi ji is a symbol of how our Indian Democracy functions. Indeed, a great tribute to the selfless and public-spirited karyakartas that hardwork and zealousness would be rewarded.
— Rithik Manoj (@rithikmanoj) May 30, 2019
Extremely inspiring story !@narendramodi ji means Meritocracy !#ModiSarkaar2 pic.twitter.com/4k22eq9Idy
Jewels of Namo 2.0 Cabinet, 👇
— Vikas Raina (@rainavikas) May 31, 2019
Pratap Chandra Sarangi, MP from Balasore ,Odisha.
Simple Man with a true heart for Social Work
Pratap Sarangi opened many schools for the poor called Samar Kara Kendra, under the Gana Shikhsa Mandir Yojana in tribal villages
#ModiSarkaar2 pic.twitter.com/nPrXwGCmco
#PratapChandraSarangi odisa need you sir
— Pradip Das (@PradipD95275699) May 31, 2019
All odisa today is very happy for you #sarangi#ModiSarkar2 pic.twitter.com/RDqrhS80j4
Really happy that Mr. #Sarangi will be a minister.
— Sachin Gupta🇮🇳 (@padotrasachin) May 30, 2019
By swearing as Minister of state, it’s victory of truth against injustice& money power. Congratulations Sir you truly deserve it. #ModiSarkar2 pic.twitter.com/TsoAZBGKDp
ऐसे नेता ही ग़रीबों की समस्याएं समझ सकते हैं.