वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की बेटी परकला वांगमयी (Parikala Vangmayi) और प्रतीक दोशी (Pratik Doshi) की शादी सोशल मीडिया पर चारों ओर सुर्खियां बटोर रही है. कपल की शादी 08 जून यानि बीते गुरुवार को कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित उनके घर में एक सादे समारोह में संपन्न हुई. इस सिंपल शादी में कोई VVIP, राजनेता या मंत्री नहीं दिखे. कपल की शादी हिंदू रीति-रिवाज़ों से संपन्न हुई और निर्मला सीतारमण ने न्यूली मैरिड कपल को आशीर्वाद दिया.

ghamasan

निर्मला सीतारमण की बेटी परकला की शादी के बीच उनके दामाद प्रतीक दोशी के बारे में भी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. लोग गूगल पर उनके बारे में ख़ूब सर्च मार रहे हैं. तो आइए आपको बता देते हैं कि कौन हैं सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी?

ये भी पढ़ें: मिलिए तमिलनाडु की पहली महिला पुलिस अफ़सर वी शालिनी से, जो कभी पीएम मोदी की सुरक्षा में थीं तैनात

कौन हैं प्रतीक दोशी?

प्रतीक दोशी की बात करें तो वो गुजरात के रहने वाले हैं. वो साल 2014 से पीएमओ में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. जब 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार वापिस आई, तब उन्हें जून 2019 में संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोशन मिला था. उन्होंने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब प्रतीक मुख्यमंत्री कार्यालय में एक शोध सहायक के रूप में काम कर चुके हैं.

TimesNow

बेहद लो प्रोफ़ाइल रखते हैं प्रतीक

अगर पीएमओ की वेबसाइट पर जाएं, तो पाएंगे कि प्रतीक पीएमओ के अनुसंधान और रणनीति विंग को देखते हैं. उनको पीएम मोदी की ‘आंख और कान’ के रूप में जाना जाता है और वो सरकार में टॉप नौकरशाहों और महत्वपूर्ण लोगों की 360 डिग्री निगरानी रखते हैं. साथ ही वो प्रधानमंत्री के नौकरशाहों की नियुक्तियों के लिए ज़रूरी इनपुट और फ़ीडबैक देते हैं. वो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्तिव नहीं हैं. वो अपनी लो प्रोफ़ाइल रखना ज़्यादा पसंद करते हैं.

zeenews

ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: ये 18 तस्वीरें आपको पीएम मोदी के बीते कल में ले जाएंगी, देखना दिलचस्प होगा

कौन हैं सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी?

परकला वांगमयी का जन्म 20 मई 1991 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने अंग्रेज़ी में बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और मास्टर की डिग्री हासिल की है. उनकी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है. इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के मैसाचुसेट्स के बोस्टन में स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ़ साइंस की पढ़ाई की है. उन्हें क़िताबों का काफ़ी शौक है. वो एक जानी-मानी पत्रकार हैं. वो द हिंदू, लाइव मिंट और द वॉइस ऑफ़ फ़ैशन जैसी मीडिया कंपनियों में काम कर चुकी हैं.

newsbugz