इस दुनिया में शायद हर मर्ज़ का इलाज किया जा सकता है सिवाए जाहिलियत के. ख़ासतौर से जब गंवारपना शिक्षा की कमी के चलते नहीं, बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी की ढिठई से आया हो. हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा शेयर की गईं गंदगी की तस्वीरें हमारी इसी बेशर्मी को बयां कर रही हैं.

दरअसल, कोरोना लॉकडाउन के चलते हर शख़्स अपने घरों में बंद हो गया तो प्रकृति और प्राकृतिक स्थलों को दो पल सांस लेने का मौका मिला. लेकिन एक बार फिर लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है और इसी के साथ कचरे के रूप में अपनी पहचान छोड़ने का दौर भी शुरू हो गया.
परेशानी किसी के घूमने से नहीं है, बशर्ते सोशल डिस्टेंसिंग और थोड़ी सभ्यता का ख़्याल रखा जाए तो. लेकिन यही तो समस्या है. हम ख़ूबसूरत जगह देखना चाहते हैं लेकिन उन्हें वैसा ही बरकरार नहीं रहने देना चाहते. नतीजा, हमारे इसी देसी अल्हड़पन की क़ीमत टूरिस्ट स्पॉट और वहां के स्थानीय लोगों को चुकानी पड़ती है.

मसलन, हिमाचल प्रदेश के लोगों द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें, जो बाहर से आए टूरिस्ट द्वारा फैलाए गए कचरे को दिखा रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कैसे लोग इन टूरिस्ट स्पॉट्स को डंपिंग ग्राउंड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
After Opening borders for Tourist in Himachal, what we should say now? pic.twitter.com/ikbCCBCiyV
— Siddharth Bakaria (@Sidbakaria) September 22, 2020
स्थानीय लोगों को अब डर सता रहा है कि ये टूरिस्ट उनके ख़ूबसूरत राज्य और शहर को डंपिंग ग्राउंड में तब्दील कर देंगे. कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे गैर-ज़िम्मेदार लोगों पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए तो कुछ ने थाईलैंड मॉडल को अपनाने का सुझाव दिया, जहां नेशनल पार्क घूमने आए लोगों से हर प्लास्टिक की बोतल के बदले 50 रुपये वसूल किए जाते हैं, जब टूरिस्ट घूमकर वापस आते हैं तो सभी बोतलें साथ होने पर ये पैसा उन्हें रिफ़ंड कर दिया जाता है.
On that I was highly disappointed to see this only few weeks back. @Sidbakaria we need to address this else i fear our state might convert to a dumping ground 😔😔 pic.twitter.com/zDe3odwlBy
— Sk (@pahadanladki) September 22, 2020
Dear Siddharth, I agree most Indians do not have civic sense.
— Indian first (@Mungphali1) September 22, 2020
But why not put billboards saying littering will be fines, CCTVs and dustbins at regular intervals ? Why not keep few staff to fine a few people ? It will b solved surely.
Both #HimachalPradesh and #Uttarakhand should charge hefty entry fee from tourist from Haryana and Delhi. Everything will be sorted. https://t.co/yzXkVXG4dl
— Ankit Bhardwaj (@im_ankitb) September 23, 2020
Not all tourists are like that sir.. https://t.co/t6TJRtNfgZ
— Dr.Himanshu Kashyap (@himanshukashya2) September 23, 2020
Erawan national park in Kanchanaburi, Thailand takes a deposit of ~Rs 50 for each plastic bottle that you carry with you inside the park, which is fully refunded only if you show the bottles on your return. Effective practice India must also adopt, wherever possible!
— Rohan Singh Battoo (@rohansbattoo) September 22, 2020
They are making our himachal dirty
— Manisha (@Manisha67859105) September 23, 2020
…very bad..people shud think atleast. https://t.co/pacmiWvB05
Idiots …..
— Alok Tiwari (@AlokTiw47944338) September 22, 2020
Everyone who is doing this should be punished heavily.
Nature is replying us in same manner, how we treat it. 😡😡 https://t.co/QkT2kgYlgh
हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि चाहें जितनी भी जागरुकता क्यों न फैलाई जाए लेकिन कुछ इडियट्स ऐसे हैं, जिन्हें कभी अक्ल नहीं आने वाली है.
We will never learn civic sense and above all respecting nature. How hard is it for us to carry back bottles & disposables and dump them in a dustbin? We litter wherever we go and expect the places we visit to be spick and span.
— Wind Talker (@WindTalks) September 22, 2020
Learn to pick up your trash you freaking idiots!!🤬🤬🤬 https://t.co/lmEoJswwl4
— Kimmy G (@SniperRani) September 22, 2020
How to tackle waste in the hills:
— Kamya (Wandering Kamya) (@iamkamyabuch) September 22, 2020
1. Carry your own bag and keep all your plastic waste there, ideally bring it back to the city as no waste mgmt in hills.
2. Avoid Maggi, lays, all packet food.
3. Buy your own reusable water bottle. We should all have one now. #SwachhBharat https://t.co/SDNKnOnA2Y
सच में ऐसे लोगों से न सिर्फ़ भारी जुर्माना वसूल करना चाहिए, बल्कि पकड़े जाने पर सारी गंदगी भी इनसे ही साफ़ करवानी चाहिए.