एशिया का सबसे बड़ा स्लम है मुंबई का धारावी. यहां छोटे-छोटे घरों में क़रीब 8.5 लाख लोग रहते हैं. ये वो एरिया था जिससे कोरोना वायरस ने बहुत तेज़ी से अपनी चपेट में ले लिया था. कोविड-19 के रोज़ाना बढ़ते मरीज़ों के चलते इसे मुंबई का वुहान कहा जाने लगा था. मगर बीएमसी और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने समय-समय पर इस वायरस से बचने के लिए उपाय किए, जिसके चलते यहां बीते कुछ दिनों में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है.
मुबंई के धारावी मॉडल ने जिस तरह से इस महामारी को अपने मज़बूत हौसले से काबू किया है, उसकी अब चारों तरफ तारीफ़ हो रही है. यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना को काबू करने के लिए इसकी प्रशंसा की है.

WHO के महानिदेशक डॉ. Tedros Adhanom ने इस बारे में ट्विट करते हुए लिखा- ‘पूरी दुनिया में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जो कभी कोविड-19 के हॉटस्पॉट थे, लेकिन इसे फिर भी कंट्रोल कर दुनिया के सामने नज़ीर पेश की है. इनमें से कुछ उदाहरण है इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया और यहां तक कि धारावी भी जो कभी काफ़ी घना इलाका है जनसंख्या के लिहाज़ से. सामुदायिक मेल-मिलाप को सख्ती से रोककर, परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और पीड़ित लोगों के इलाज पर फ़ोकस कर ये सभी कोरोना वायरस को फैलने से रोक पाए हैं.’
“There are many many examples from around the world that have shown that even if the #COVID19 outbreak is very intense, it can still be brought back under control”-@DrTedros
— World Health Organization (WHO) (@WHO) July 10, 2020
“In 🇻🇳🇰🇭🇹🇭🇳🇿🇮🇹🇪🇸 & 🇰🇷 & even in Dharavi, a densely packed area in Mumbai, a strong focus on community engagement & the basics of testing, tracing, isolating & treating all those that are sick is key to breaking the chains of transmission & suppressing the virus”-@DrTedros
— World Health Organization (WHO) (@WHO) July 10, 2020
WHO द्वारा धारावी की तारीफ़ करने के बाद भारतीय लोग काफ़ी ख़ुश हैं. उन्होंने भी सोशल मीडिया के ज़रिये कोरोना वायरस पर काबू करने के लिए धारावी को बधाई दी है.
Being the biggest slum in the world, they have shown us how to eradicate the virus. The people of Dharavi have shown us that money can’t buy efforts and hardwork when you work as a team. #Mumbai https://t.co/mO77JHYckY
— Betty Varghese (@Betty_BVarghese) July 11, 2020
we may have feared the spread shall be quite rapid and dangerous seeing the statistics of Dharavi, but when it comes to the will to defeat an problem nothing can stop the people 💯
— Saksham (@babaFevicol) July 11, 2020
hats off to the #CoronaWarriors, you’ve proved what you’re capable of!#Dharavi https://t.co/dZZsz6pe8M
Kudos! WHO Chief praised the efforts by #Dharavi alongside New Zealand as an example of how to battle COVID-19.
— Sudipta Das (@Miss_Sudipta) July 11, 2020
Great work by @AshwiniBhide 🙏 https://t.co/fp13gOoQBo
well done Dharavi. lets dont stop in between this pandemic and continue to do more testing , tracing and isolation. https://t.co/MRBxyN9u8w
— Amol Suryavanshi (@just_do__it) July 10, 2020
NAMASTE DHARAVI🙏🏻
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 10, 2020
I am proud of all my DHARAVIANS as today we have set an example for the world as W.H.O has recognized and praised our efforts against this war against corona..Let’s keep up the good work and we will fight in the most strongest way🙏🏻 https://t.co/dpln7QGsTq
Bmc staff all frontline warriors 👏
— siddhi297012 (@siddhi297012) July 10, 2020
Dharavi Model👏🏻👏🏻👏🏻@CMOMaharashtra @AUThackeray @mybmc 👏🏻👏🏻👏🏻
— Amit Bodkhe (@TheAmitBodkhe) July 10, 2020
That’s represent the power of common people, their unity, there integrity and consciousness towards life struggle, a great salute to our #dharavi peoples
— Abhishek sinha (@Abhishe04472664) July 10, 2020
कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि धारावी में जून में औसतन रोज़ाना 18 कोरोना के मरीज़ मिल रहे थे. लेकिन 8 जुलाई को वहां सिर्फ़ एक मामला सामने आया था और बीते कुछ दिनों से एक भी कोरोना वायरस का नया केस सामने नहीं आया है. कोरोना वायरस को काबू करने वाले धारावी के इस मॉडल को अब दूसरे राज्यों में भी लागू करने की बात हो रही है.

कोरोना वायरस पर धारावी ने जिस तरह से फ़तेह हासिल की है वो हमारे अंदर उम्मीद जगाती है कि इस ख़तरनाक वायरस को हराया जा सकता है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.