एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है. रंगों के त्यौहार होली पर इंटरनेट की दुनिया में एक और तस्वीर जुड़ गई 

रंगों से सराबोर युवकों के बीच सफ़ेद लिबास में एक युवक. रंग से पुते युवक सफ़ेद लिबास वाले युवक को रंग से सुरक्षा दे रहे हैं. The News Minute की रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीर केरल के मलाप्पुरम के CPA College of Arts And Science की है.


होली में एक-दूसरे को मदमस्त होकर रंगते हुए युवकों के बीच दो युवक आते हैं और उन्हें रास्ता देने की गुज़ारिश करते हैं. तुरंत लोग उन दोनों के लिए रास्ता छोड़ देते हैं . 

ये तस्वीर मोहम्मद माहशूक़ ने खींची है, जो BBA द्वितीय वर्ष के छात्र हैं.  

The News Minute से बात करते हुए उन्होंने कहा, 

मैंने Surf Excel का विज्ञापन देखा था पर मुझे नहीं पता था कि मैं वैसे ही तस्वीर लूंगा. मैं अपने दोस्त के DSLR से तस्वीरें खींच रहा था. अचानक सफ़ेद कपड़ों में ये दो लड़के मस्जिद जाने के लिए निकले. सभी ने होली मनाना कुछ देर के लिए रोक दिया और उन्हें गेट तक जाने दिया.

-मोहम्मद माहशूक़

तस्वीर में दिखाई दे रहे छात्र का नाम मोहम्मद सुहैल है, जो बॉटनी के छात्र हैं.


ये तस्वीर Surf Excel के विज्ञापन की याद दिलाती है.   

इस विज्ञापन से कुछ लोग इतने ख़फ़ा हो गए थे कि Google Play Store पर MS Excel को ख़राब रेटिंग देने लगे थे.   

होली के दिन ही एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे कुछ लोग एक मुस्लिम घर में तोड़-फोड़ करते और मार-पीट करते नज़र आए थे.


एक देश से एक त्यौहार पर दो अलग संदेश आए हैं. ये हम पर है कि हम किसको मिसाल मानकर आगे बढ़ते हैं.