एक पखवाड़े यानी 14 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ़ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों में शहीद हुए एक जवान थे, बबलू संतरा, जो पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के बौरिया के निवासी थे. बीते मंगलवार को पुलवामा अटैक पर जवाबी कार्यवाई करते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स ने LoC पार जाकर एयर स्ट्राइक की, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों का ख़ात्मा होने की पुष्टि की जा रही है. 

Oneindia

जहां पूरा देश और ज़्यादातर शहीदों के परिवारवाले सरकार से न्याय मांग रहे हैं, वहीं सीआरपीएफ के शहीद बबलू संतरा की पत्नी मीता संतरा ने बीते मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया. TOI के अनुसार, अपने बयां में उन्होंने कहा कि सरकार पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए कुछ भी करे, लेकिन सबसे पहले उसे जवानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए. 

kolkata24x7
अगर भारत को ये सही लगता है तो मैं भी सराहना करती हूं. अगर वो युद्ध की सोच रहे हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं, पर हमारे सैनिकों को सुरक्षा देने में वे असफ़ल रहे हैं. मैं इस कार्रवाई की सराहना करती हूं पर आख़िर में हर सैनिक किसी का पति, भाई या बेटा है. सरकार उनकी सुरक्षा के लिए क्या कर रही है? हमले का बदला लेने के साथ ही देश को सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. हमला फिर जवाबी हमला, इसका कोई अंत नहीं है.
– शहीद बबलू की पत्नी

और जिस तरह से हाल में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है, बबलू संतरा की दुखी विधवा, मीता संतरा ने ये भी कहा कि, ‘युद्ध हर समस्या को हल नहीं कर सकता.’ इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘एक वर्दीधारी जवान अपने परिवार के पास सुरक्षित लौटने के बारे में सोचता है, लेकिन सरकार उस तरीके से नहीं सोचती.’

The Times of India के अनुसार, युद्ध के ख़िलाफ़ होने का अपना कारण बताते हुए उन्होंने कहा, ‘युद्ध के मैदान में हर मौत अंततः सैनिकों के परिवारों को तबाह कर देती है.

IndianExpress

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीता इतिहास पढ़ाती हैं और वो इस बात को अच्छी तरह से जानती और बूझती हैं कि किसी भी युद्ध से कभी भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सकता है.

newsmen

लेकिन मीता संतरा क ये बात सोशल मीडिया यूज़र्स के रास नहीं आई और उन्होंने उनकी इस सलाह के लिए उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी. और कई अलग-अलग वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उनको ट्रोल किया गया. यहां तक कि उनको ‘कायर और आत्म-केंद्रित’ होने की उपाधि भी दे दी गई. 

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद भी वो मज़बूती से अपने युद्ध-विरोधी रुख के साथ खड़ी रहीं, और उन्होंने Times of India को बताया,

‘अभी, मैं इन सोशल मीडिया साइट्स को देखने की स्थिति में नहीं हूं. लेकिन युद्ध के बारे में मैंजो कुछ भी कह रही हूं, मैं अभी भी उसके साथ ही खड़ी हूं. देश में हर व्यक्ति की अपनी-अपनी राय है; और यही देश के नागरिक के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. मैं इनसे अलग नहीं हूं.’

हालांकि, कोलकाता के कई लोग, कई छात्र समुदाय और शहर के बुद्धिजीवियों ने भी इन ट्रोल्स के ख़िलाफ़ क़दम उठाया. इतना ही नहीं, ट्विटर भी इस मीता के साथ खड़ा हो गया है और उनके शान्तिवादी रुख की सराहना भी की है ट्विटर ने. 

मगर ये कितनी दुखद बात है कि जिस औरत के पति ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, उसकी ही विधवा को अपने ही देश में देश के कुछ तथाकथित देशभक्तों की ऐसी गंभीर और निरर्थक आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कभी किसी ने सोचा कि जब इस औरत को अपने पति की मौत की ख़बर मिली होगी, तो उसके ऊपर क्या बीती होगी? इसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते.

intoday

और आखिर में मैं भी यही कहूंगी कि युद्ध ने कभी किसी देश को आबाद नहीं किया है, बर्बाद ही किया है. और इस बात का गवाह दुनियाभर में हुए युद्ध खुद हैं.