पति-पत्नी की लड़ाई का किस्सा सदियों पुराना है. इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा घर हो, जहां पति-पत्नी बिना किसी नोंक-झोंक के रहते हों. तमाम लड़ाई-झगड़ों के बावजूद इस रिश्ते में वो प्यार ही है, जिसकी वजह से दोनों एक-दूसरे की फ़िक्र करते हैं.

इसी फ़िक्र को दर्शाता एक वाकया चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत शानक्सी में हुआ, जहां 30 वर्ष की एक महिला ने अपने पति के साथ हुए विवाद के बाद 7 मंजिल की इमारत से छलांग लगा दी. पति को अभी कुछ समझ में आता कि महिला छलांग लगा चुकी थी, पर उसने भी समय न गंवाते हुए महिला को पकड़ने की कोशिश की. इस कोशिश में महिला के बाल पति के हाथों में आ गये और उसने महिला की चोटी के सहारे करीब 3 मिनट तक उसे पकड़े रखा.

ये पूरी घटना पुलिस वालों के पास मौजूद कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी पाइपलाइन ज़रिये महिला को बचाता दिखाई दे रहा है. वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अगर उन्हें वहां पहुंचने में एक सेकंड की भी देरी हो जाती, तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. क्योंकि जब जब तक वहां पुलिस मौके पर पहुंची, महिला चोटी हाथ से फिसल कर अंतिम छोर तक आ गई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=CcWsXMyeOMk