पुणे के ‘Ti’ टॉयलेट्स की तर्ज पर बीएमसी मुंबई में भी पुराने बसों को टॉयलेट में तब्दील करने की सोच रही है.


मराठी में महिलाओं को संबोधित करने के लिए ‘ती’ का इस्तेमाल किया जाता है.  

Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इन टॉयलेट्स में Wifi और TV जैसी सुविधाएं भी होंगी. इन टॉयलेट्स में डिजिटल फ़ीडबैक मशीन भी होंगी. 

What Shot

9 सितंबर को बीएमसी ने पुणे के ‘ती’ टॉयलेट बनाने वाले को संपर्क किया. अपनी चिट्ठी में बीएमसी ने कहा कि स्पेस, पानी और बिजली की व्यवस्था बीएमसी करेगी और सालभर उसका ख़र्च भी उठाएगी. ‘ती बस’ के ड्रेनेज का भी रख-रखाव बीएमसी करेगी.


इस पे-एंड-यूज़ टॉयलेट को 5 रुपए भुगतान के बाद इस्तेमाल किया जा सकेगा.  

इस बस में महिला अटेंडेंट, सैनिट्री नैपकीन डिस्पोज़ल मशीन, सैनिटाइज़र स्प्रे भी होंगे.   

बाक़ी तो ठीक है पर Wifi और TV का तुक कुछ समझ नहीं आया. एक तरफ़ देश में आज भी कई महिलाएं खुले में शौच जाती हैं वहीं दूसरी तरफ़ मोबाईल टॉयलेट में मुफ़्त Wifi और TV की सुविधा दी जा रही है!