भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान भारत लौट आए हैं. शुक्रवार रात क़रीब सवा नौ बजे पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा. वो दिल्ली पहुंच चुके हैं, शनिवार को उनको ‘डीब्रीफ़िंग’ से गुजरना होगा जिसमें सेना और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी शारीरिक जांच होगी.

विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी से देशभर में ख़ुशी का माहौल है. देशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया और खेल से लेकर राजनीति तक के दिग्गज अभिनंदन की बहादुरी को सैल्यूट कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वेलकम होम विंग कमांडर अभिनंदन! आपके अदम्य साहस पर देश को गर्व है. हमारी सशस्त्र सेनाएं 130 करोड़ भारतीयों की प्रेरणा हैं. वंदे मातरम!’
Welcome Home Wing Commander Abhinandan!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2019
The nation is proud of your exemplary courage.
Our armed forces are an inspiration for 130 crore Indians.
Vande Mataram!
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वेलकम होम. पूरे देश को विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व है’.
Welcome Home! The entire Nation is proud of Wing Commander Abhinandan.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 1, 2019
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अभिनंदन के आगमन पर उनका स्वागत किया.
Jai Hind.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) March 1, 2019
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हीरो सिर्फ़ चार अक्षर नहीं हैं. ये इससे कहीं बढ़कर हैं.
A hero is more than just four letters. Through his courage, selflessness and perseverance, OUR HERO teaches us to have faith in ourselves.#WelcomeHomeAbhinandan
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 1, 2019
Jai Hind 🇮🇳
बॉक्सर मैरी कॉम
Tears of Joy and Victory. You are a real super hero and a true warrior. My salute to you. #WelcomeBackAbinandan #AbhinandanReturns #JaiHind pic.twitter.com/haTQyAr4Wm
— Mary Kom (@MangteC) March 1, 2019
बीसीसीआई ने बेहद ख़ास अंदाज़ में अभिनंदन का स्वागत किया.
#WelcomeHomeAbhinandan You rule the skies and you rule our hearts. Your courage and dignity will inspire generations to come 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/PbG385LUsE
— BCCI (@BCCI) March 1, 2019
अभिनन्दन के पाकिस्तानी पहुंचने की असल वजह क्या थी?

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी सीमा में घुसकर ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के ठिकानों को निशाना बनाने के बाद 27 फ़रवरी को पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से भारत की वायुसीमा का उल्लंघन किया गया. इसकी जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने. उन्होंने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया. इस दौरान उनका विमान मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वो पैराशूट के ज़रिये पाकिस्तान की सीमा में जा पहुंचे थे. जहां पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को अपने कब्ज़े में ले लिया था.
कौन हैं विंग कमांडर अभिनंदन?

– 34 वर्षीय अभिनंदन वर्तमान खडकवासला के ‘नेशनल डिफ़ेंस अकादमी’ के छात्र रहे हैं.

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर

हम ख़ुश हैं कि पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को हमें सकुशल सौंप दिया है. पूरी प्रकिया वायु सेना के एसओपी के अनुसार की गई. वो विमान से गिरे थे इसलिए उनका विस्तृत मेडिकल चेक-अप कराया जाएगा.
क्यों हुई अभिनंदन को छोड़ने में देरी?

दरअसल, विंग कमांडर अभिनंदन को दोपहर में ही भारत को सौंपा जाना था, लेकिन पाकिस्तान ने कागजी कार्रवाई के नाम पर भारत को लंबा इंतज़ार करवाया. ख़बरों के मुताबिक़ पाकिस्तानी वायु सेना ने अभिनंदन को सौंपने का प्रोग्राम दो बार बदला. देरी की असल वजह थी रिहाई से पहले अभिनंदन के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग, जिसमें अभिनंदन से पाकिस्तानी आर्मी की तारीफ़ करवाई गई है.
किसके दबाव में छोड़े गए अभिनंदन?

विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़े जाने के दिन से ही पाकिस्तान पर भारत और अंतरराष्ट्रीय जगत ने काफ़ी दबाव बनाया था. मजबूरन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को संसद में अभिनंदन को ये कहकर छोड़ना पड़ा कि पाकिस्तान शांति चाहता है. वहीं भारत का कहना है कि जेनेवा कन्वेंशन के अंतर्गत अभिनंदन को छोड़ना पाकिस्तान की मजबूरी थी.

पाकिस्तानी सेना की क़ैद में होने के बावजूद विंग कमांडर अभिनंदन ने उन्हें ख़ुफ़िया जानकारी देने से साफ़ इंकार कर दिया था. इस वीर जवान को उनके इस शौर्य और साहस के लिए हमारा सलाम.