पहली बार किसी महिला अधिकारी को विेदेश में किसी भारतीय अभियान में सैन्य राजनयिक के तौर पर नियुक्त किया गया है. 

विंग कमांडर अंजलि सिंह को रूस में भारतीय दूतावास में डिप्टी एयर अटैची के पद पर नियुक्त किया गया है. उन्हें यह नियुक्ति 10 सितंबर को दे दी गई थी. एक एयर अटैच आम तौर पर विदेशी देश में अपने वायु सेना के प्रमुख का प्रतिनिधित्व करता है. 

अंजलि मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए भी प्रशिक्षित हैं. 

एक अधिकारी ने Times Of India से की बातचीत में कहा था, “हालांकि महिला अधिकारियों और डॉक्टरों ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य प्रोजेक्ट्स में विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन ये पहली बार है जब किसी महिला को रक्षा अटैची के रूप में तैनात किया गया है.” 

दुनिया भर के विभिन देशों में भारत के 100 से अधिक रक्षा अटैची या सलाहकार (डीए) तैनात हैं. मगर भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक अंजलि सिंह ने एक अनूठा गौरव हासिल किया है और देश का नाम ऊंचा किया है.