17 वर्षीय भारतीय, निलांशी पटेल ने सबसे लंबों वाले टीनेजर का ख़िताब लगातार दूसरे साल जीत लिया है. 

Daily Mail

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, निलांशी को बाल कटवाए एक दशक से ज़्यादा वक़्त हो गया है. 

गुजरात के छोटे से शहर मोडासा की निलांशी ने दिसंबर 2018 के अपने 170.5 सेंटीमीटर के रिकॉर्ड को 190 सेंटीमीटर की लंबाई से तोड़ा.


निलांशी को उसके लंबे वालों की वजह से सहपाठियों और दोस्तों ने ‘Rapunzel’ नाम दिया है.  

Daily Mail

Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, निलांशी ने कहा, 

मैं जब 6 साल की थी तब एक लोकल सैलून ने मेरे बालों को बुरी तरह काट दिया था. उसके बाद से ही बाल कटवाने को लेकर में हिचकिचाती थी. मेरे माता-पिता ने मेरी बात का मान रखा और अब मेरे बाल ही मेरा लकी चार्म बन गये हैं. 
Daily Mail

निलांशी को हाई-हील्स पहनने पड़ते हैं ताकी उसके बाल ज़मीन को न छुएं. निलांशी ने ये भी बताया कि उसके बालों की देखभाल करने में उसकी मां बहुत मदद करती हैं. 

Daily Mail
मैं वही करती हूं जो बाक़ी टीनेजर्स करते हैं, हर हफ़्ते बालों को धोती हूं और हफ़्ते में 1-2 बार ऑयलिंग करती हूं. 

-निलांशी पटेल

मैं चोटी बनाकर रखती हूं पर खेलते हुए या कभी-कभी जूड़ा बना लेती हूं. स्विमिंग में मुझे परेशानियां होती हैं. 

-निलांशी पटेल

Daily Mail

निलांशी ने ये भी बताया कि वो जहां भी जाती हैं लोग उनके साथ सेल्फ़ी खिंचवाते हैं और उन्हें सेलिब्रिटी वाली फ़ीलिंग आती है.