64 साल की उम्र में दो जुड़वा बच्चों को जन्म देकर स्पेन की महिला ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भारत की दलजिंदर कौर ने 70 साल की उम्र में ऐसा किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने IVF तकनीक के ज़रिए बच्चों को जन्म दिया. दोनों बच्चे एकदम स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

b’Source: Metro’

ख़बरों की मानें तो 6 साल पहले महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था, मगर उसकी सही तरह से परवरिश नहीं होने कारण उसकी देखभाल सामाजिक संस्था कर रही है. अब सवाल ये उठ रहा है कि जब वो अपनी पहली बच्ची की देखभाल अच्छे से नहीं कर रही है, तो इन दोनों बच्चों की कैसे करेगी.

हॉस्पिटल के प्रवक्ता के अनुसार, इस क्षेत्र के लिए यह अविश्वसनीय केस है. इससे पहले इस तरह का मामला कभी सामने नहीं आया था. हालांकि, 58 साल की एक महिला को जुड़वा बच्चे ज़रुर हुए थे.

b’Source: Metro’

अमेरिका में अपना इलाज़ करवाने के बाद महिला स्पेन स्थित Recoletas Hospital में जन्म देने आई. यहां सिजेरियन विधि से उसके बच्चों ने जन्म लिया. इस तरह के मामले में सिजेरियन को ही ज़्यादा तवज्जो दी जाती है.