एक महिला ने दिल्ली के लोक नायक अस्पताल पर आरोप लगया है कि वो ‘अस्पताल के बाहर पिता को लेकर खड़ी रही पर उसके पिता को भर्ती नहीं किया गया है.’
My dad is having high fever. We need to shift him to hospital. I am standing outside LNJP Delhi & they are not taking him in. He is having corona, high fever and breathing problem. He won't survive without help. Pls help.
— Amarpreet (@amar_hrhelpdesk) June 4, 2020
कुछ देर बाद महिला ने ट्वीट करके बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है.
He is no more. The govt failed us. https://t.co/uFJef9JxSA
— Amarpreet (@amar_hrhelpdesk) June 4, 2020
लोक नायक अस्पताल (एलएनजेपी) ने इस मामले पर प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए सफ़ाई दी. अस्पताल का कहना है कि अस्पताल के ऑटो-जेनरेटेड एलेक्रटॉनिक कैज़ुअलिटी रिकॉर्ड के अनुसार मरीज़ को सुबह के 7.37 बजे ‘मृत’ ही लाया गया था. ड्यूटी पर तैनात, अस्पताल स्टाफ़ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मरीज़ को सुबह 7:10 बजे से 7:30 बजे के बीच लाया गया. अस्पताल का कहना है कि डॉक्टर्स ने मरीज़ को लाने के बाद उसकी जांच की थी.

महिला ने एक और ट्वीट करके कहा
I lost my father today morning to COVID
— Amarpreet (@amar_hrhelpdesk) June 4, 2020
we want other family family members to get tested today only. which labs are not doing they are in danger. We are trying since morning.
My mother, brother, his wife and two kids. Pls help.
महिला के परिवार की जांच हुई या नहीं इस बारे में कोई ख़बर नहीं मिली है.