हम बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि देश डिजिटल हो रहा है, लड़कियां आगे बढ़ रही हैं, लेकिन हर बार लोगों की छोटी सोच हमें और पीछे धकेल देती है. इस बार मामला है पंजाब का, जहां एक औरत को बुरी तरह से मारा गया. इस मारपीट का कारण था महिला का बेटी को जन्म देना.

ये रिपोर्ट metro.co.uk ने पब्लिश की थी.

इस वीडियो में एक औरत को पीटा जा रहा है और ये आदमी इस महिला का देवर या पति का कोई दोस्त है. हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के हिसाब से, इस महिला पर ये अटैक अपने ससुरालवालों के ख़िलाफ़ दहेज और हिंसा की कंप्लेंट करने पर हुआ है.

मीना कश्यप ने अपने पति और ससुराल वालों के ख़िलाफ़ उसके साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की कंप्लेंट करवाई थी. इस बात को लेकर मीना और उसके ससुरालवालों में पहले से ही अनबन चल रही थी. सिर्फ़ इतना ही नहीं, उसके ससुरालवाले पहले से ही उससे 7 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. जब उन्हें पता चला कि उसने उनको ख़िलाफ़ पुलिस में जा कर शिकायत की है, तो वो सभी इस हरकत पर उतर आये.

कारण चाहे लड़की का पैदा होना रहा हो या आपसी अनबन, इस महिला के साथ जो भी हुआ, वो ग़लत है और जिन्होंने भी उसके साथ ये किया, उनके ख़िलाफ़ एक्शन लिया जाना चाहिए.

पटियाला पलिस का कहना है कि उन्होंने मीना के पति दलजीत, उसके देवर और पति के दोस्त गौरव के ख़िलाफ़ IPC की धारा 454 (house trespass), 323 (punishment for voluntarily causing hurt), 341 (punishment for wrongful restraint), 506 (criminal intimidation, 120-B (criminal conspiracy), 34 (acts done by several persons in furtherance of common intention) के तहत केस चार्ज कर दिया है.