'आंटी किसको बोला बे'? 'आंटी मत बोलो', 'तुमको मैं आंटी जैसी दिखती हूं...'
आपने कभी न कभी ये बात किसी महिला के मुख से ज़रूर सुनी होगी. इसके बाद मामला शांत हो गया होगा. लेकिन यूपी के एटा में इस एक शब्द ने इतना बवाल काटा कि बात मारपीट तक पहुंच गई. अब आपस में हाथापाई करती इन महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हुआ यूं के यूपी के एटा में बाबूगंज बाज़ार में सोमवार को करवाचौथ के मौक़े पर काफ़ी भीड़ थी. यहां कुछ महिलाएं ख़रीदारी कर रही थीं. भीड़ होने के चलते एक लड़की ने अपनी से बड़ी उम्र की महिला को रास्ता देने के लिए कहा- 'आंटी थोड़ा साइड हो जाइए.'

इतना कहते ही महिला भड़क गई. उसने खु़द को आंटी कहे जाने पर ऐतराज जताते हुए बहस करनी शुरू कर दी. इस पर बात इतनी बढ़ गई की बात हाथापाई तक पहुंच गई. वहां मौजूद लोगों के अनुसार ये लड़ाई लगभग 15 मिनट तक जारी रही.
यूपी के एटा में आंटी कहने पर भड़की महिला, करवा चौथ की खरीददारी छोड़ बाल पकड़कर पीटा#UttarPradesh pic.twitter.com/yIr9werUzW
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 3, 2020
महिला पुलिस कर्मियों के आने पर ही मामला शांत हुआ. इस बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये शब्द 'आंटी' वर्ल्ड वार करवा सकता है. ये देखिए:
"Aunty" word has the power to start another world war.. https://t.co/VP5274N5RH
— Anshu Jain (@anjain123) November 3, 2020
Inse to achha hum ladke hi koi bhi uncle bol deta hi ghanta na fark padta hi😂
— KHAN🦁 (@lion000000786) November 3, 2020
Please suggest me an alternative for this word "Aunty".
— Vishal (@Vishal26011951) November 3, 2020
क्युकी मेरे को pic.twitter.com/tLbyo1fAQT
I just have one question https://t.co/WN8Gj6Elg5 pic.twitter.com/vTBdxXhoEr
— DARSHAN (@DarshanPatel310) November 3, 2020
😬आंटी शब्द तो डिक्शनरी से ही निकाल देना चाहिए। किसी को पसंद नहीं है ये।
— M (@BrightDays19) November 3, 2020
आंटी को आँटी ना बोलें तो क्या बोलें बताओ भला आँटी शब्द ना हुआ गाली हो गयी ग़ज़बें है
— Amitabh Kishore (@kishoreamitabh) November 3, 2020
और साला यहाँ 22 साल की उम्र में ही .कल के लौंडे अंकल बोल देते हैं 😜🤣🤣
— Aftab alvi Siddiqui | آفتاب صدیقی🇮🇳 (@AlbiAftab) November 3, 2020
इस घमासान युद्ध के बाद सभी महिलाओं को थाने ले जाया गया. जहां दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली. इस वीडियो को देखने के बाद मैं तो आगे से किसी महिला को आंटी कहने से पहले सौ बार सोचने वाला हूं और आप?