कोविड- 19 पैंडमिक ने देश और दुनिया में कई लोगों की नौकरी छीन ली है. बड़े-बड़े MNC में काम करने वालों से लेकर मज़दूरों तक.

अक्सर हम सब उन लोगों के प्रति कृतज्ञ होना भूला जाते हैं जिनकी वजह से हमारी ज़िन्दगी आसान होती है, हमारे यहां काम करने आने वाले बेवजह न तो छुट्टी लेते हैं और कई बार तो उन्हें पेड लीव भी नहीं मिलती. बड़े-बड़े दफ्तरों में काम करने वालों को तो पेड लीव से लेकर मेडिकल लीव तक सब सुविधाएं मिलती हैं पर जहां हाउसहेल्प की मदद की बात आती है कई लोगों का रवैया बदल जाता है.
@veenavenugopal नामक यूज़र ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. गुरुग्राम की ही किसी महिला ने फ़ेसबुक ग्रुप पर अपनी मेड के बारे में कुछ बातें लिखी थीं. इस महिला का कहना था कि वो ‘बहुत अच्छी है’ पर वो अपनी मेड की पगार बढ़ाने को तैयार नहीं थी.

‘मेरी 12 सालों की मेड के साथ का अनुभव. उसे मैं अपने परिवार का ही हिस्सा मानती थी, मैं उसे अपने बच्चे के साथ ही बाहर ले जाती, फ़ैमिली फंशन, आउटिंग, मार्केट ले जाती. उसे मैंने किसी काम से नहीं रोका. इसमें कोई संदेह नहीं कि वो मेरे बच्चे के साथ और घर के काम में बेहद अच्छी थी.
Today in Gurgaon. “Maids will always be maids” and other classisms pic.twitter.com/0Wezz0aoUg
— Veena Venugopal (@veenavenugopal) July 27, 2020
पैंडमिक में अगर कोई काम हमें करना था, तो वो था घर पर रहना और जहां तक हो सके एक-दूसरे की मदद करना. दुख की बात है कि बहुत से लोगों ने ऐसा नहीं किया और अपने हाउस हेल्प के पैसे काट लिए.
ट्विटर ने इस महिला को आड़े हाथों ले लिया-
Mostly when 'maids' are taken out to family functions, markets etc it's not for their enjoyment but to mind the kid.
— Saumyajit (@keysers0ze_80) July 27, 2020
The ‘odasity’ of writing this frankly!
— Rohini Singh (@rohini_sgh) July 27, 2020
Whenever someone writes, no offense to anyone, it’s going to be offensive :/
— Rituparna Chatterjee (@MasalaBai) July 28, 2020
typical upper/middle class attitude.this pandemic has brought it in sharper focus.
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) July 28, 2020
My “12-hour maid”!!!! Just like part of the family.
— Jo Chopra McGowan (@JoChopra) July 27, 2020
Next will be ‘I can’t pay you in cash but I can give you exposure on my WhatsApp groups’
— Simran Arora (@simran_aro) July 28, 2020
This is the normal practice in most of the corporate offices of Mumbai. Separate toilets, separate dining halls, separate cutlery for officers and workers.
— Sheshnath Tiwari (@sheshnath99) July 28, 2020
Please keep posting this. I see a lot of this trash in my FB Groups. Deplorable.
— Anupam Gupta (@b50) July 27, 2020
It maybe highly insentive talk in the free world but very normal among indian middle classes.
— saim (@saim13001) July 27, 2020
I’m pretty sure these are people who didn’t pay their maids anything during lockdown but expected their own salary to continue flowing in! 😒
— Teja Amladi (@buoyantexplorer) July 27, 2020