हरियाणा के पलवल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.
हरियाणा सरकार ने महिला पुलिस थाने की शुरुआत इसलिए की थी ताकी महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में रेप पीड़िता बेझिझक रिपोर्ट कर सके.
लेकिन हरियाणा के पलवल ज़िले के महिला थाने में ही एक महिला हेड कॉन्सटेबल के साथ चाकू की नोक पर दो लोगों ने गैंगरेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. News 18 की रिपोर्ट के अनुसार रेप के आरोपी भी पुलिसवाले हैं.
पलवल के एसपी ने थाने के अंदर रेप की घटना को अंजाम देने की ख़बरों को ग़लत बताया है. वसीम ने कहा,
महिला हेड कॉन्सटेबल आरोपी को 2014 से जानती हैं. उसने बताया है कि आरोपी ने फ़रीदाबाद, जींद और पलवल में पोस्टिंग के दौरान उसका बार-बार रेप किया.
पीड़िता का ये भी आरोप है कि आरोपी ने उसे पैसे और यौन संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया और पीड़िता की कई आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की भी धमकी दी.
इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
Feature Image Source: jp.lt (Only for representative purpose)