कुमार विश्वास की कविता की एक लाइन है- मैं सपने को हक़ीक़त कर बैठा तो हंगामा.
अमेरिका के कैलिफ़ॉर्निया के सैन डिआगो में रहने वाली एक लड़की ने सपने को हक़ीक़त में बदला या हकीकत को सपना समझ बैठी ये बताना मुश्किल है. हुआ यूं कि उसने सपने में अपनी इंगेजमेंट की अंगूठी निगलते हुए देखा और ऐसा वो सच में कर रही थी.
Jenna Evans ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिख कर दुनिया को बताया कि उसने सपने में ख़ुद को इंगेजमिंट रिंग निगलते देखा, उसकी नींद खुली तो उसे लगा वो तो सपना देख रही थी. सुबह वो अपनी अंगूठी ढूंढने लगी, जब काफ़ी ढूंढने के बाद जब वो नहीं मिली तब Jenne डॉक्टर के पास गई और X-Ray में पता चला कि अंगूठी उसके पेट में पड़ी है.
पेट में अंगूठी होने की वजह से उसे दर्द भी हो रहा था. जल्दी से डॉक्टर ने उसे निकालने की व्यस्था की. अंगूठी Jenna के पेट से होते हुए उसके इंटेस्टाइन में पहुंच चुकी थी. उसे सावधानी पूर्वक निकाल लिया गया, किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई.
डॉक्टर ने वो अंगूठी वापस Jenna को नहीं उसके मंगेतर Bob को दी. Janna ने अपनी पूरी कहानी और तस्वीर फ़ेसबुक पर पोस्ट की जिसे एक लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया और 60 हज़ार से ज़्याद लोगों ने शेयर किया.