Woman From Odisha Runs Marathon In Saree: हम भारतीय दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, अपना जलवा दिखाने में पीछे नहीं हटते. ब्रिटेन में रहने वाली एक भारतीय महिला ने भी कुछ ऐसा किया कि लोग उनकी तारीफ़ करने लगे. इन्होंने साड़ी पहनकर 42.5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पूरी की.

ये भी पढ़ें: भारत के पहले Apple Store के 10 शानदार फ़ीचर, जिसका एक्सपीरियंस पहली बार होने वाला है आपको

ब्रिटेन की ये दूसरी सबसे बड़ी मैराथन है

ये कारनामा करने वाली महिला का नाम है मधुस्मिता जेना दास. ये ओडिशा की रहने वाली हैं जो फ़िलहाल इंग्लैंड में रह रही हैं. इन्होंने पिछले संडे हुई Manchester Marathon 2023 में संबलपुरी साड़ी और नारंगी रंग के जूते पहनकर हिस्सा लिया. 42.5 किलोमीटर की ये मैराथन ब्रिटेन की ये दूसरी सबसे बड़ी मैराथन दौड़ है.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं देश की एकमात्र महिला सूमो पहलवान हेतल दवे, जिन पर बनेगी ‘Sumo Didi’ नाम से Biopic

4 घंटे 50 मिनट में किया पूरा

इसे मधुस्मिता ने 4 घंटे 50 मिनट में पूरा किया. ट्विटर पर इनकी तस्वीरें और वीडियो ‘फ्रे़ंड्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी इंटल यूके’ ने भी शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘मधुस्मिता जेना, एक भारतीय जो ब्रिटेन के मैनचेस्टर में रहती हैं, मैराथन 2023 में एक सुंदर संबलपुरी साड़ी में गर्व से अपनी भारतीय विरासत को प्रदर्शित करते हुए आराम से दौड़ लगाते हुए.’

लोगों ने की तारीफ़

साड़ी में आराम से मैराथन में दौड़ने वाली इस महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लोग इनकी ख़ूब तारीफ़ भी कर रहे हैं. एक वीडियो में इनके परिवार वाले इन्हें चीयर भी करते दिखे. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन: 

पहले भी कई मैराथन में ले चुकी हैं हिस्सा

ग़ौरतलब है कि मधुस्मिता दुनिया भर में कई मैराथन और अल्ट्रा-मैराथन में हिस्सा ले चुकी हैं. अब साड़ी में दौड़ लगाकर उन्होंने यूके में  रहे उड़िया भारतीय समुदाय को गौरवान्वित किया है. संबलपुरी साड़ी ओडिशा की संस्कृति में विशेष स्थान रखती है. इसमें आदिवासी और आम जन के मजबूत कनेक्शन की झलक दिखाई देती है. ये उनके सह-अस्तित्व का प्रतीक भी है.

इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहनकर मधुस्मिता ने इस संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है. इन पर पूरे देश को नाज़ है.