अगर आपके पास कार नहीं भी है, तब भी ये बात पता होनी चाहिए कि कार बेचने से पहले शो रूम वाले अपने ग्राहक को कार की टेस्ट-ड्राइव कराते हैं, लेकिन ये सुविधा शो रूम के बाहर दी जाती है. लेकिन यही बात इस महिला को नहीं पता थी.
हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके में एक महिला कार ख़रीदने गई थी. ड्राइविंग सीट पर बैठते ही उसका कार पर से नियंत्रण खो गया और शीशे की दीवार को तोड़ते गाड़ी शो रूम के बाहर आ गई.
बकौल Financial Express, मंडी के देव भूमी Hyundai डीलरशिप में Hyundai Elite i20 कार ख़रीदने गई थी. एक कर्मचारी ने महिला को ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए कहा था.
अगले ही पल महिला ने कार स्टार्ट कर के गियर बदल दिया और गाड़ी शीशा तोड़ते हुए शो रूम के बाहर आ गई. यही नहीं, बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों से टकराने के बाद ही कार रुक सकी.
इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची, हालांकि इससे अनुमानत: चार लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
अब ये साफ़तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ये घटना किसकी ग़लती की वजह से हुई है, लेकिन ये ज़रूर है कि शायद वो महिला कार खरीदने के अपने प्लान को कुछ समय के लिए ड्रॉप कर दे.