बस या मेट्रो में सफ़र करते वक़्त आपका ध्यान कभी न कभी गेट पर गया ही होगा. किसी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा दृष्टि से ये गेट मेट्रो और बस में लगाए जाते हैं. ये सोचना नामुमकिन-सा लगता है कि लोगों की सुरक्षा में लगाया गया ये गेट ही किसी की जान का दुश्मन बन सकता है.

अमेरिकन मीडिया में न्यूयॉर्क मेट्रो स्टेशन का वीडियो आजकल खूब दिखाया रहा है. इस वीडियो में एक लड़की का सिर दो दरवाज़ों के बीच फंस जाता है और वहां खड़े सभी लोग तमाशबीन बने रहे.

ख़बरों के मुताबिक, ये वीडियो मंगलवार का है, जब आख़िरी ट्रेन छूटने के डर से लड़की भाग कर मेट्रो पकड़ने की कोशिश करती है. इस कोशिश में लड़की ट्रेन के अंदर आने में तो कामयाब हो जाती है, पर उसका सिर बाहर रह जाता है और मेट्रो के दरवाज़े बंद हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुए इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=Ahl1FO7RsQE

न्यूयॉर्क में सबवे चलाने वाली एजेंसी MTA के प्रवक्ता कहना है कि ‘ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हालांकि अब लड़की सुरक्षित है और उसे किसी तरह की मेडिकल हेल्प की ज़रूरत नहीं पड़ी है.’