पाकिस्तान के एक गांव Shangla में अजीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. कारण ये था कि उसका पति, करीब तीन महिने से अपनी बहू के साथ बदसलूकी कर रहा था.
हत्या करने वाली महिला का नाम बेगम बीबी है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति के कारण उसके रिश्तेदारों ने भी उनके परिवार से मिलना-जुलना छोड़ दिया था. उसका पति हर रोज बहू को मारता-पीटता था. इतना ही नहीं, पिछले कई महीनों से वो लगातार उसके साथ रेप कर रहा था.
पीड़िता का पति इन सब बातों को जानता था, लेकिन फ़ौज में होने की वजह से वो घर पर नहीं आ पा रहा था. हत्या की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, बिना देरी किए वो मौका-ए-वारदात पर पहुंची. वहां दोनों महिलाओं ने खुद को सरेंडर कर दिया. इन महिलाओं के पास से एक बंदूक मिली, जिससे उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था.
पति की हत्या का ये पहला ऐसा मामला होगा, जहां अपनी बहू की इज़्ज़त बचाने के लिए सास ने इतना बड़ा कदम उठा लिया हो. हो सकता है क़ानून की नज़र में ये एक गुनाह हो, लेकिन गौर करें, तो आन और इज़्ज़त के लिए उठाया गया एक ठोस और मजबूत कदम.
Image Source: tribune