आपको वो विपिन साहू ज़रूर याद होगा जो पैराग्लाइडिंग करते वक़्त इतना डर गया था कि ऐसा करने के लिए वो ख़ुद को गाली देने लगा था. हालांकि उस एडवेंचर राइड में ऐसा कुछ आसमान्य नहीं था जिससे इतना डरा जाए. ख़ैर एक दूसरी पैराग्लाइडिंग वायरल वीडियो की बात करते हैं, इसमें जान जाने की नौबत आ गई थी फिर 70 साल की महिला शांत रही. 

Snap From Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल वो रहा है. जिसमें एक 70 साल की डच महिला टर्की में पैराग्लाइडिंग कर रही है. हवा के बीच में उनका पैराशूट क्षतिग्रस्त हो जाता है और उसे कंट्रोल करने वाली रस्सी टूट जाती है. इतने का बावजूद भी वो 70 साल की महिला और उसका गाइड अपना आपा नहीं खोते और ठंडे दिमाग से काम लेते हुए पैराशूट को समुद्र के बीच में सुरक्षित लैंड करा देते हैं. 

ABC के रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो घटना के दो दिन बाद सामने आई और इसे भविष्य के पायलट को दिखाया जाएगा और अनुकूल परिस्थिति में मानसिक संतुलन न खोने की सीख दी जाएगी.