वर्दी, सुरक्षा की गारंटी होती है. चाहे वो ख़ाकी हो या फिर फ़ौज की. लेकिन कई बार ख़ाकी वर्दी कुछ ऐसा कर जाती है, जो हमें इनसे मिलने वाली सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाने पर मजबूर कर देती है. ऐसा ही कुछ हुआ अहमदाबाद में. जहां वर्दी पहने पुलिस वाले ने दारु के नशे में एक महिला से बदतमीज़ी की. Amrutji Khatuji गुजरात पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. इन्होंने सड़क पर सब्जी का ठेला लगाने वाली महिला से दारू के नशे में बदतमीज़ी की. लेकिन जहां दूसरे लोग पुलिस वालों से डर कर कुछ नहीं बोलते, वहीं इस महिला ने उसे आड़े हाथों लिया और जम कर धुनाई कर डाली. वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बनाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.
Source: newsofgujarat
इस वीडियो के आने के बाद गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. Amrutji Khatuji को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पुलिस इस महिला की भी तलाश कर रहे हैं, ताकि उसकी शिकायत दर्ज कर मामले को आगे बढ़ाया जा सके.