विद्या बालन की फ़िल्म कहानी का वो सीन याद है जिसमें बॉब बिस्वास मेट्रो से किसी को धक्का दे देता है? केविन स्पेसी के शो House of Cards में भी ऐसा ही एक सीन है, जब केविन अपने ख़िलाफ़ जा रही एक पत्रकार को यूं ही मेट्रो के नीचे गिरा कर मार डालता है. ये सीन फ़िल्म में देख कर लगा था कि ये सिर्फ़ परिकल्पना ही हो सकती है, क्योंकि असल ज़िन्दगी में किसी दूसरे के साथ ऐसा करने की कोई हिम्मत नहीं करेगा, लेकिन बाकी अपराधों की तरह ये भी मेरा भ्रम था. चीन के एक मेट्रो स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म से एक महिला को गिराने की ऐसी ही एक घटना सामने आई है.

चीन के Yuen Long स्टेशन पर एक आदमी आया और थोड़ी देर बाद अपने एक दोस्त को बाय बोलने के लिए हवा में इशारा करने लगा, इसके कुछ ही देर के बाद उसने आगे खड़ी उस महिला को धक्का दे दिया. ये घटना एक CCTV कैमरे में कैद हो रही थी.

महिला को बचा लिया गया है क्योंकि ख़ुशकिस्मती उस वक़्त कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, लेकिन उसके जबड़े में चोट आई है. महिला उसी स्टेशन की कर्मचारी है. CCTV में उस आदमी की भी पहचान हो चुकी है और फ़िलहाल उसे अरेस्ट कर लिया गया है.

सोशल मीडिया में डालने के बाद से इस वीडियो को कई लोग शेयर कर चुके हैं.

इस हमले की वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पायी है.