देश में Road Rage की घटनाएं बहुत आम हो गई हैं. कईयों ने इस चक्कर में अपनी जान भी गंवाई है. बिहार में Overtaking को लेकर तो एक व्यक्ति को गोली मार दी थी.

Road Rage की घटनाएं पूरे देश में बेहद आम है. लोग छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे के ख़ून के प्यासे हो जाते हैं. कल एक वीडियो में इसी Road Rage का एक दूसरा ही नमूना देखने को मिला. सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा था. वीडियो में एक महिला एक आर्मी जवान पर थप्पड़ बरसाते हुए नज़र आ रही थी. सलाम है उस आर्मी जवान को जिसने इस बेइज़्ज़ती के बाद भी अपना धैर्य नहीं खोया.

Youtube
https://www.youtube.com/watch?v=96v49fgrink

इस पूरे घटनाक्रम के कारण वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी. मामला बिगड़ता देख महिला वहां से भाग गई.

Youtube

महिला का नाम स्मृति कालरा बताया जा रहा है, और उन्हें इस हरकत के लिए गिरफ़्तार भी कर लिया गया है. स्मृति को Metropolitan Magistrate, लवलीन के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उन्हें बेल दे दी.

Source: HT