दो दिन पहले आर्मी जवान को थप्पड़ मारने का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें ये ख़बर थी कि थप्पड़ मारने वाली महिला को अरेस्ट किया गया. अब ख़बर आ रही है कि इस महिला को ज़मानत मिल गयी है. 

Youtube
Youtube

थप्पड़ मारने की ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गयी थी और महिला को भी कुछ ही देर में अरेस्ट कर लिया गया था.

ज़मानत के बाद इस महिला का ये स्टेटमेंट आया है कि उसने किसी ग़लतफ़हमी की वजह से थप्पड़ मारा है. कुछ लोग उसका पीछा करते हुए उसे छेड़ रहे थे और उसे लगा कि वो फ़ौजी उन्हीं में से एक था. ये महिला गुरुग्राम में अपने पेरेंट्स के साथ रहती है.

Source: Youtube

थप्पड़ मारने का ये वीडियो पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने लिया था. विडियो में दिख रहा था कि जवान उसे कुछ समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिला ने सीधे उसे थप्पड़ मार दिया था. इस महिला को ‘पब्लिक सर्वेंट का अपमान करने’ के जुर्म में अरेस्ट किया गया था.

बेल मिलते ही इस महिला की ये सफ़ाई सभी मीडिया Platforms पर छाई हुई है. 

Feature Image Source: Youtube