महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री, धनंजय मुंडे पर एक महिला ने बलात्कार के आरोप लगाए हैं. Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने बीते मंगलवार को मंत्री पर आरोप लगाए.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, धनंजय मुंडे ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए बताया कि उसे दोनों बहनें ब्लैकमेल कर रही हैं. मुंडे ने बीते नवंबर में पुलिस में शिकायत दर्ज करने की भी बात लिखी.
मंत्री का कहना है कि ये सब उसे बदनाम करने की साज़िश है. मंत्री का कहना है कि उसके ख़िलाफ़ 2019 से ही साज़िश की जा रही.
आरोप लगाने वाली महिला ने 10 जनवरी को मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा कि 2006 से मंत्री ने उसका कई बार रेप किया. महिला का कहना है कि वो पहले भी पुलिस के पास गई थी लेकिन उसकी मदद नहीं की. महिला का ये भी कहना है कि उसने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से भी मदद मांगी थी लेकिन उसे कोई सहायता नहीं मिली.