हाल ही में सऊदी अरब में एक महिला को बिना बुर्के के घूमने की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने की वजह से क़ानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा था. अरब के इस चरमपंथी इस्लामिक रवैये की दुनिया भर में उसकी आलोचना हुई थी.
इसी आलोचना का असर कहिये कि सऊदी अरब के डिप्टी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने एक ऐसे Beach रिसॉर्ट को बनाने की घोषणा की है, जहां महिलायें अपने मन के मुताबिक, कुछ भी पहन सकने के लिए आज़ाद रहेंगी. यहां उन पर बुर्के में रहने की पाबंदी भी नहीं रहेगी और वो बिकनी में भी आज़ाद घूम सकेंगी.
ख़बरों के मुताबिक, ये रिसॉर्ट रेड सी के उत्तरपश्चिमी तट पर बनाया जायेगा. यहां महिलाओं को पहनावे संबंधी नियमों में राहत मिलने के साथ ही पैराशूटिंग से ले कर ट्रैकिंग और पर्वतारोहण जैसी एक्टिविटीज़ करने का मौका मिलेगा. हालांकि, अभी ये साफ़ नहीं है कि यहां शराब को ले कर आज़ादी रहेगी या नहीं.
इस रिसॉर्ट के बनने की शुरुआत 2019 से होगी, जिसके पहले चरण का काम 2022 तक पूरा करने की उम्मीद है. 2035 तक यहां लाखों की तादाद में पर्यटक आने शुरू हो जायेंगे.
Feature Image Source: NPR