हांगकांग दुनिया के सबसे मंहगे शहरों में से एक है. 70 लाख से ज़्यादा आबादी वाले इस शहर में करीब19 फीसदी लोग ग़रीबी रेखा के नीचे ज़िंदगी जी रहे हैं. मंहगे किराए के मकान और रहने की दिक्कत के चलते हांगकांग में मैकडॉन्लड्स के रेस्टोरेंट बेघरों का ठिकाना बन गए हैं. अभी हाल में ही एक मामले ने पूरे विश्व को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

56 साल की लाई नाम की एक महिला की मौत हांगकांग के मैकडॉन्लड्स के रेस्टोरेंट में हुई. यह बेघर महिला रात काटने के लिए मैकडॉन्लड्स सेंटर में रुकी थी. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखने से पता चल रहा है कि रात 1.20 मिनट तक वो टेबल पर सिर झुकाकर सो रही थीं लेकिन दूसरे दिन सुबह एक कस्टमर को महिला बिल्कुल ठंडी और बेजान हालत में पड़ी मिली.

पुलिस के आने तक महिला की मौत हो चुकी थी. इस महिला की मौत ने हांगकांग में बढ़ती ग़रीब कामगारों और बेघरों की संख्या को लेकर चिंता बढ़ा दी है. दिल को छू लेने वाली तस्वीरों को देख कर ऐसा लगता है कि ये लोग काफ़ी परेशान हैं.

1. इस शहर में करीब19 फीसदी लोग ग़रीबी रेखा के नीचे ज़िंदगी जी रहे हैं

2. हांगकांग में मैकडॉन्लड्स ‘McRefugees’ बन गया है

3. हांगकांग दुनिया के सबसे मंहगे शहरों में से एक है

4. बढ़ती ग़रीब कामगारों और बेघरों की संख्या को लेकर चिंता बढ़ा दी है