झारखंड के गुमला ज़िले में एक औरत ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. औरत ने अपने ही ससुर की हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, साइटोला गांव की निवासी अनिमा खरिया अपने पति भैरव केरकेट्टा से नाराज़ थी. दंपत्ति का मुर्गा एक लड़ाई में हार गया था और विजेता को इनाम में वो मुर्गा देना पड़ा था.
वापस घर आकर दंपत्ति में इसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई. बीच-बचाव करने आये Gau केरकेट्टा के Private Parts को दबाकर, अनिमा ने उसकी हत्या कर दी. Gau की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
बसिया पुलिस स्टेशन के ऑफ़िसर, अशोक कुमार ने बताया,
‘दंपत्ति शायद नशे में था. ससुर, Gau केरकेट्टा ने उन्हें शांत करवाने की कोशिश की पर, अनिमा अपना आपा खो बैठी और ससुर की हत्या कर दी. अधिक ख़ून बहने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.’
घटना के बाद अनिमा को हिरासत में ले लिया गया है.
गौरतलब है कि दंपत्ति पर मुर्गों की लड़ाई खेल में हिस्सा लेने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस खेल पर झारखंड में पाबंदी लगाई गई है.
Source: HT
Feature Image Source: News 18 (Feature image is for representation purpose)