पेड प्रोटेस्ट के इल्ज़ामों से तंग आकर शाहीन बाग़ की महिलाओं ने बीजेपी आईटी सेल के मुखिया, अमित मालविय को मानहानि का नोटिस भेज दिया है. 

Al Jazeera

अमित मालविय को नोटिस एडवोकेट महमूद प्राचा द्वारा भेजा गया है. महमूद विरोध कर रही महिलाओं के वक़ील हैं. 

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, शाहीन बाग़ में केन्द्रिय सरकार के नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी पर महिलाओं का विरोध जारी है. विरोध प्रदर्शकों को अमित मालविय द्वारा एक वीडियो शेयर करने पर आपत्ति हुई. वीडियो में कहा जा रहा था कि शाहीन बाग़ की महिलाओं को विरोध करने के 500 रुपये रोज़ाना दिये जा रहे हैं. 

Hindustan Times

दो प्रदर्शक, ज़ाकिर नगर की नफ़ीसा बानो और शाहीन बाग़ की शाहज़ाद फ़ातिमा ने ये नोटिस भेजा है. उनका आरोप है कि बीजेपी के सदस्य, अमित मालविय उनके प्रदर्शन को बदनाम करने पर तुले हुए हैं.