दुनिया भर के 200 से अधिक तेज़ी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए ‘वर्ल्ड बैंक’ ने विकासशील देशों को तत्काल मदद देने का फ़ैसला किया है.
बीते गुरुवार को वर्ल्ड बैंक ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत को 1 अरब डॉलर की आपातकालीन आर्थिक मदद देने का एलान किया है. वर्ल्ड बैंक ने लॉकडाउन और उसकी वजह से होने वाले आर्थिक नुक़सान को देखते हुए ये एलान किया है.
वर्ल्ड बैंक ने आर्थिक मदद के तौर पर पहले चरण में 25 विकासशील देशों को विशेष आपातकालीन मदद देने का एलान किया है. पहले चरण में भारत समेत अफ़्रीका, पूर्वी एशिया और पेसिफ़िक, दक्षिण एशिया, यूरोप और सेंट्रल एशिया, मध्यपूर्व और उत्तरी अफ़्रीका के कई विकासशील देश शामिल होंगे. इसके बाद 40 अन्य देशों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी.
वर्ल्ड बैंक द्वारा भारत को सबसे अधिक पैसा
वर्ल्ड बैंक ने कहा कि, 1 अरब डॉलर की आपातकालीन वित्तीय सहायता से भारत को कोरोना वायरस की जांच करने, बेहतर स्क्रीनिंग, संपर्कों का पता लगाने, प्रयोगशाला जांच, ज़रूरी मेडिकल उपकरण ख़रीदने और आइसोलेशन सेंटर बनाने में मदद मिलेगी.
वर्ल्ड बैंक ने साथ ही कहा कि ‘वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निपटने में हमने इन सभी देशों की मदद के लिए 15 महीने के लिहाज से 160 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता जारी करने की योजना को मंजूरी दी है’.
जानकारी दे दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक दुनिया के 200 देश प्रभावित हो चुके हैं. अब तक वायरस की वजह से पूरी दुनिया में 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 53,241 लोगों की मौत भी हो चुकी है.