ऊपर जो तस्वीर देख रहे हैं आप, ये ‘हारमनी ऑफ द सीज’ की है. यह अब तक का सबसे महंगा क्रूज़ है. इसका वजन 1.2 लाख टन है. एकबार में इसमें 8500 से ज़्यादा यात्री सवार हो सकते हैं. इसकी लंबाई 362 मीटर है. ये एफिल टॉवर से भी 62 मीटर ऊंचा है.

यूएस की कंपनी के लिए किया है इसका निर्माण

फ्रांस के सेंट नजायर में गुरुवार को इसकी डिलीवरी सरेमनी रखी गई थी. इस शिप को अमेरिका की एक कंपनी रॉयल कैरेबियन क्रूजेज़ लिमिटेड के लिए बनाया गया है.

एक शहर की तरह लगता है

ये शिप अंदर से एक शहर की तरह लगता है. इसके अंदर एक थिएटर भी बनाया गया है. समंदर में इसकी चलने की स्पीड 40 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

दुनिया का सबसे महंगा क्रूज

इस शिप को बनाने की शुरुआत सितंबर 2013 में हुई थी. इसे बनाने में लगभग 2500 लोगों ने काम किया. इस शिप में थिएटर के साथ-साथ क्लाविंग वॉल, रोप स्लाइड, मिनी गोल्फ और कैसिनो भी बनाया गया है. दरअसल ये शिप इको फ्रेंडली है. इस शिप की ये ख़ासियत भी है कि ये अपनी कैटगरी के दो सबसे बड़े शिप से 20 फीसदी कम CO2 प्रोडयूस करता है. इसके साथ-साथ इस शिप में एक सेंटल पार्क भी बनाया गया है, इस पार्क में 12000 पौधे लगाये गये हैं.