क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा मार्कर पेन किसने बनाया है? आपको जानकर ख़ुशी होगी की ये रिकॉर्ड भारत के नाम है. केरल के रहने वाले एक शख़्स ने दुनिया का सबसे बड़ा मार्कर पेन बनाया है. इसके लिए उसका नाम Guinness World Records में दर्ज हो गया है.
ये मार्कर पेन बनाया है मोहम्मद दिलीफ़ ने. इसे बनाने के पीछे उनका मकसद नई पीढ़ी को पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित करना है. ये पेन 2.745 m x 0.315 m का है. ये रिकॉर्ड दिलीफ़ ने 5 सितंबर को बनाया था.

Guinness World Records ने इस मार्कर की मेकिंग का वीडियो अपने फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे दिलीफ़ इसे बना रहे हैं और बनने के बाद इससे कैसे लिखा जाएगा.
इस वीडियो की ख़ास बात ये है कि मार्कर से जो पहला शब्द उन्होंने लिखा वो ‘इंडिया’ था. इस वीडियो को अब तक हज़ारों लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही वो इनकी क्रिएटिविटी की तारीफ़ भी कर रहे हैं. आप भी देखिए:



दुनिया के सबसे बड़े मार्कर पेन के बारे में आपको कुछ कहना है तो कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर करें.