दुनिया का पहला फिजेट स्पिनर मोबाइल, भारत में लॉन्च हो गया है. इस मज़ेदार फ़ोन को हॉन्गकॉन्ग की एक कंपनी चिली इंटरनेशनल ने लॉन्च किया है. यह एक बेसिक फोन है जो देखने में लोकप्रिय खिलौने फिजेट स्पिनर जैसा ही दिखता है और चलता भी है.

इस फ़ोन में छोटा-सा डिस्प्ले है और एक नॉर्मल कीपैड है. इन दोनों के बीच एक टूल है जो इस फ़ोन को स्पिन करने में मदद करता है. इस फोन में 32MB रैम और इतनी ही मेमरी है जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

खेलने के साथ ही इस फ़ोन से कॉलिंग और मेसेजिंग की सुविधा भी मौजूद है. यह फ़ोन ब्लूटूथ को सपॉर्ट करता है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने फ़ोनकॉल्स इस पर भी रिसीव कर सकते हैं. मसलन आपका फ़ोन चार्ज पर लगा है तो कॉल्स इस पर डायरेक्ट भी किए जा सकते हैं.

ये ड्यूल सिम फ़ोन नहीं है लेकिन इसमें मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है. तार के ज़रिए फ़ोन से जुड़ी, 280mAh की बैटरी भी है. यूं तो ये MP3 सपॉर्ट करता है लेकिन 3.5mm जैक नहीं दिया गया है. फोन के नीचे माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट है. अगर आपके पास कनेक्टर है तो आप इस पोर्ट से अपने ईयरफोन जोड़कर गाने सुन सकते हैं.

अक्तूबर के शुरूआती दौर में यह फोन भारतीय ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो गया है. इसे फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसे स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. भारत में इसकी कीमत 1200 रु रखी गई है.

भारत के सेल्स हेड माइकल फ़ेंग का कहना था कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है और यहां सेलफ़ोन का मार्केट काफी तेज़ी से फ़ल फ़ूल रहा है. ऐसे में इस सेशन में हमारा फ़ोकस भारत में अपने ब्रांड को मज़बूत करना है और यहां मौजूद विविध प्रकार के क्लास फ़ैक्टर के चलते हमें उम्मीद है कि हम भारत में जल्दी ही स्थापित होने में कामयाब होंगे.

Source: Metro