9 मई को दुनिया के सबसे भारी-भरकम शख़्स की गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी होने वाली है. एक वक़्त में Juan Pedro Franco का वज़न 595 किलो हुआ करता था. फ़िलहाल वो तीन महीने की डाइट पर है, ताकि उसकी सर्जरी की जा सके.Juan का इलाज मैक्सिको के एक क्लिनिक में होने वाला है.

ऑपरेशन करने के लिए 175 किलो वज़न घटाने की ज़रूरत है. डाक्टर का कहना है कि उसने अपने शुरूआती वज़न का 30 प्रतिश्त कम कर लिया है, जिससे अब उसकी सर्जरी की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 9 मई को Juan की सर्जरी की जाएगी. Juan के डॉक्टर का कहना है कि इस सर्जरी से ये यकीनी तौर पर नहीं कहा जा सकता कि Juan पूरी तरह ठीक हो जाएगा, लेकिन हम सही इलाज के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

पहले ऑपरेशन से Juan का वज़न 50 प्रतिशत तक कम हो जाएग, उसके बाद दूसरे ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ेगी.

Juan Pedro Franco का मानना है कि इस दुनिया में उसके जैसे बहुत से लोग हैं, उन्हें शर्म नहीं करना चाहिए और आगे बढ़ कर मदद लेनी चाहिए.